बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से फिल्मों में अपनी डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं. बेखौफ एक्शन्स और खतरनाक डांसिंग स्टंट्स करने से भी स्टार्स पीछे नहीं हटते. फैंस को एंटरटेन करने के लिए उनकी डेडिकेशन और काम के प्रति सनक कभी-कभी उन्हें नुकसान भी पहुंचा जाती है. कई दफा ऐसा देखने को मिला है कि स्टार्स एक्शन सीन्स करने के दौरान घायल हो गए हों. मगर कई दफा ऐसा भी देखने को मिला है कि किसी डांस की शूटिंग करने के दौरान भी स्टार्स को गंभीर चोट लग गई हो.
हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे का सॉन्ग दिल दे दिया रिलीज किया गया. इस गाने का एक बीटीएस वीडियो भी जारी किया गया है. गाने को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसी बीच ये भी सुनने में आया है कि जैकलीन फर्नांडिस को गाने की शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस के घुटने में सूजन थी और बदन में दर्द भी था. मगर इसके बाद भी उन्होंने बिना ब्रेक लिए इस गाने की शूटिंग पूरी की.
मगर ये पहला मौका नहीं है जब जैकलीन फर्नांडिस को चोट लगी हो और उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की हो. इससे पहले और स्टार्स भी रहे हैं जिन्हें डांस करते या डांस का रिहर्सल करते वक्त चोट लग गई और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता रहे हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में.
वरुण धवन-
बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक और डांसिंग सुपरस्टार वरुण धवन अपनी डांसिंग स्किल्स की वजह से एक अलग पहचान रखते हैं. फैंस को बेसब्री से उनके डांसिंग सॉन्ग्स का इंतजार रहता है. फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में एक्टर के साथ ऐसा ही देखने को मिला. रेमो डिसूजा की स्ट्रीट डांसर 3डी में एक गाने की शूटिंग के दौरान वरुण धवन के टखने में मोच आ गई थी. उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
कार्तिक आर्यन-
बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन भी सेट पर चोट का शिकार हो चुके हैं. फिल्म लुका छुपी में अपने डांस से एक्टर ने सभी को आकर्षित किया था. मगर इस दौरान उन्हें चोट भी लग गई थी. हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और एक्टर ने जल्द रिकवर भी कर लिया था. फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लगी थी.
श्रद्धा कपूर-
बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कितनी स्ट्रॉन्ग हैं इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. मगर जब आप ये जानेंगे कि फिल्म बागी के एक गाने की रिहर्सल के दौरान श्रद्धा कपूर का पैर फ्रैक्चर हो गया था तो आपकी मुश्किल थोड़ी आसान हो जाएगी. सभी जानते हैं कि श्रद्धा ने फिल्म में कितना शानदार डांस किया था. मगर बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि वे एक लेग इंजरी से उभरी थीं. ऐसे में ये कहा जाता है कि श्रद्धा कपूर जितनी क्यूट हैं उतनी ही स्ट्रॉन्ग भी हैं.
अक्षय कुमार-
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी भी इतना डेडिकेट होकर काम करते हैं कि हर एक छोटे-बड़े सीन्स पर अपनी जी-जान लगा देते हैं. फिल्म सिंह इज ब्लिंग के एक गाने ‘Tung Tung Baje’ की शूटिंग के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था. गाने में एक खतरनाक स्टंट करने के दौरान अक्षय ने आग से पंगा ले लिया था जिससे उन्हें नुकसान भी हुआ था.
रणवीर सिंह-
वैसे तो आमतौर पर रणवीर सिंह अपने एक्शन सीक्वेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं. मगर इस बार मामला जरा अलग था. रणवीर सिंह गुंडे फिल्म का डांस सीक्वेंस परफॉर्म कर रहे थे जिस दौरान वे मुंह के बल गिर गए थे. उन्हें इस दौरान अच्छी खासी चोट आई थी और टांके भी लगाने पड़े थे.
सोनम कपूर-
बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस सोनम कपूर भी डांस मूव करने के दौरान घायल हो चुकी हैं. मगर इसमें एक्ट्रेस की गलती कम थी उन्होंने जो लहंगा पहना था उसकी गलती ज्यादा थी. दरअसल सोनम का लहंगा बहुत वजनदार था. वे प्रेम रतन धन पायो के गाने की शूटिंग कर रही थीं. एक डांस मूव करने के दौरान उनका पैर फिसल गया था और वे जख्मी हो गई थीं.
राजकुमार राव-
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले राजकुमार राव भी एक डांस मूव करने के दौरान ही घायल हो गए थे. मगर ये डांस वे अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं कर रहे थे बल्कि इसे वे फराह खान के सो लिप सिंग बैटल के लिए कर रहे थे. गाना अक्षय कुमार की फिल्म राऊडी राठौड़ का सुपरहिट सॉन्ग 'Chinta ta Chita Chita' था. राजकुमार को इसके बाद रिकवर होने में भी जरा वक्त लगा था और उनते टखने में फ्रेक्चर आ गया था.