scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

टॉपलेस फोटोशूट, सलमान संग अफेयर, जब चर्चा में रहीं Jacqueline Fernandez

जैकलीन फर्नांडिस
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले में कनेक्शन जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय के अध‍िकारी ने जैकलीन से भी पूछताछ की. श्रीलंकन ब्यूटी कही जाने वाली जैकलीन का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है. आइए जानें जैकलीन की चर्च‍ित कंट्रोवर्सीज और उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 2/9

साल 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जैकलीन श्रीलंका की एक्ट्रेस-मॉडल रह चुकी हैं. अपनी एक्ट‍िंग से भले ही जैकलीन ने दर्शकों को इंप्रेस नहीं किया लेक‍िन उनकी खूबसूरती पहले दिन से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. जैकलीन 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ख‍िताब जीत चुकी हैं. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 3/9

अलादीन के बाद जैकलीन ने मर्डर 2 में अपना बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक से दर्शकों के दिल में जगह बनाई. यह उनकी पहली करमर्श‍ियल सक्सेस थी. इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 2, रेस 2, किक, जुड़वां 2 आद‍ि में काम किया. सलमान खान के साथ फिल्म किक जैकलीन के लिए लकी साबित हुई. हां एक्ट्रेस को पहचान पहले ही मिल चुकी थी लेक‍िन किक  में सलमान के साथ उनकी रोमांट‍िक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. 

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस-सलमान खान
  • 4/9

किक मूवी के प्रमोशन के दौरान जैकलीन ने सलमान खान के गाल पर किस किया था. इस एक किस ने जैकलीन और सलमान के अफेयर की खबरों को हवा दे दी थी. खबरें तो ये तक थी कि जैकलीन, सलमान की बहन के घर में एक्टर के साथ रह रही थीं. दोनों के अफेयर को लेकर आज भी कानाफुसी चलती रहती है. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 5/9

साल 2008 में जैकलीन का नाम रॉयल पर‍िवार के राजकुमार राश‍िद अल-खलीफा संग डेट‍िंग को लेकर सामने आई थी. दोनों की डेट‍िंग की खूब खबरें चली. 3 साल तक रिलेशनश‍िप में रहने के बाद दोनों के सेपरेशन की खबर आई. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 6/9

इसके बाद जैकलीन डायरेक्टर साज‍िद खान के साथ भी रोमांट‍िक रिलेशन में रहीं. साज‍िद के साथ जैकलीन का रिश्ता इतना सीर‍ियस था कि चर्चा थी कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. पर उनका यह रिश्ता 2013 में खत्म हो गया. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 7/9

एक्ट्रेस को एक दफा डांस क्लब में एक अनजान चेहरे के साथ स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शख्स ने जैकलीन को मुंबई के पॉश इलाके में 3बीएचके अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शख्स और कोई नहीं बल्क‍ि राश‍िद अल-खलीफा थे. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 8/9

जैकलीन PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) की बहुत बड़ी सपोर्टर रही हैं. वे जानवरों के हित के लिए हमेशा से आवाज बुलंद करती रही हैं. उन्होंने मुंबई के मेयर से भी मुलाकात की थी और हॉर्स कैरिज (घोड़ागाड़ी) बॉयकॉट करने का अनुरोध किया था. उनका श‍िकायत गंभीरता से ली गई और हॉर्स कैरिज बैन कर दिया गया था. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 9/9

जैकलीन का टॉपलेस फोटोशूट भी सुर्ख‍ियों में रह चुका है. सोफे पर पोज देते एक्ट्रेस का यह फोटोशूट बेहद ग्लैमरस था. इसके बाद जैकलीन कई दफा और भी टॉपलेस नजर आईं. कुछ महीनों पहले खबर थी कि जैकलीन ने प्र‍ियंका चोपड़ा का जुहू स्थ‍ित आलीशान मकान रेंट पर ले लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने 3 साल के लिए प्र‍ियंका का यह घर 6.78 लाख रुपये किराए पर लिया है.

Photos: @jacquelinefernandez_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement