scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की टॉपलेस फोटो, देखकर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 1/8

जैकलीन फर्नांड‍िस अपनी बोल्ड इमेजेज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उनकी सेमी-न्यूड फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया है. ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड में शेयर इस तस्वीर को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 
 

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 2/8

इस मोनोक्रोम फोटो में जैकलीन बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वे सोफे पर टेक लगाकर बैठी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वे हैट से खुद को कवर करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'Far far away...'
 

Photo Credit: Jacqueline Fernandez Instagram

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 3/8

उनकी इस बोल्ड फोटो पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. सेलेब्स और फैंस सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. फैंस ने उन्हें ब्यूटीफुल, हॉट, खूबसूरत, माइंड ब्लोविंग सहित तबाही लुक जैसे कमेंट्स किए हैं. 
 

Advertisement
जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 4/8

ये पहली बार नहीं है जब जैकलीन सेमी-न्यूड लुक में नजर आई हैं. इससे पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन फॉलोअर्स होने पर ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया था. 
 

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 5/8

उन्होंने पिंक बॉटम वियर और फूलों का गुलदस्ता लिए पोज द‍िए थे. इनमें भी वे टॉपलेस नजर आईं थीं. 
 

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 6/8

इसके अलावा भी जैकलीन अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों व्हाइट टॉप और रस्ट कलर के बॉटम वियर में जैकलीन ने कुछ फोटोज साझा किए थे. इनमें वे बेहद अलग अंदाज में दिखी थीं. 
 

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 7/8

मालूम हो जैकलीन फर्नांड‍िस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. उनकी फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. फिल्म की शूट‍िंग धर्मशाला में हो रही है. 
 

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 8/8

भूत पुलिस में जैकलीन के अलावा सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी हैं. सभी एक्टर्स इस वक्त धर्मशाला में फिल्म की शूट‍िंग में व्यस्त हैं.  

Advertisement
Advertisement