scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वेडिंग आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टनिंग अवतार, फोटोज Viral

जाह्नवी कपूर
  • 1/8

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेसेज में से एक हैं. पिछले दिनों मालदीव वेकेशन से बिकिनी में उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कर सभी को चौंका दिया था. अब जाह्नवी ने अपने वेड‍िंग आउटफ‍िट में अपनी स्टन‍िंग फोटोज शेयर कर एक बार फिर फैंस को ट्रीट दिया है. हेवी लहंगे में सजी-धजी जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. आइए देखें. 

जाह्नवी कपूर
  • 2/8

दरअसल, जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर खुश मैगजीन कवर में छपी अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस अलग-अलग वेड‍िंग आउटफ‍िट्स में देखी जा सकती हैं.

जाह्नवी कपूर
  • 3/8

गोल्डन, लाइट यलो और ऑरेन्ज-पीच शेड के लहंगे में जाह्नवी कपूर का वेड‍िंग लुक बेहद कमाल का लग रहा है. मैगजीन कवर की ये सभी तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड हो रही है. 

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/8

इन हैप्पी और यादगार फोटोशूट की फोटोज को शेयर कर जाह्नवी ने कुछ बेहद अहम बात पर सफाई दी है. उन्होंने इस मैगजीन के फोटोशूट का समय बताया है. 

जाह्नवी कपूर
  • 5/8

जाह्नवी ने लिखा- 'इस मुश्क‍िल समय में, जब हमारा देश परेशान‍ियों का सामना कर रहा है, तो मुझे पता है कि हालातों के प्रति संवदेनशील होना जरूरी है और मैं इन हालातों के प्रति कभी अव‍िवेकी नहीं होना चाहूंगी.'

जाह्नवी कपूर
  • 6/8

'ये मैगजीन कवर और बाकी पोस्ट्स, कुछ समय पहले हुए थे, ये लॉकडाउन से पहले शूट किए गए थे. हम सुरक्ष‍ित थे और जितना हो सके उतनी सावधानी बरती थी. उम्मीद है आप सभी सुरक्ष‍ित और मजबूत होंगे'. 

जाह्नवी कपूर
  • 7/8

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस की तारीफें बटोर रही है. फैंस ने हार्ट और स्माइल‍िंग इमोजीज शेयर कर जाह्नवी के इस मैगजीन कवर के लुक को सराहा है. 
 

जाह्नवी कपूर
  • 8/8

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मों में गुडलक जेरी शामिल है. कुछ दिनों पहले फिल्म की शूट‍िंग खत्म हुई है. वहीं जाह्नवी के हाल‍िया रिलीज फिल्मों में रूही शामिल है. इसे थ‍िएटर्स में रिलीज किया गया था. 

Photos: @janhvikapoor_official 
 

Advertisement
Advertisement