जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेसेज में से एक हैं. पिछले दिनों मालदीव वेकेशन से बिकिनी में उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कर सभी को चौंका दिया था. अब जाह्नवी ने अपने वेडिंग आउटफिट में अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कर एक बार फिर फैंस को ट्रीट दिया है. हेवी लहंगे में सजी-धजी जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए देखें.
दरअसल, जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर खुश मैगजीन कवर में छपी अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस अलग-अलग वेडिंग आउटफिट्स में देखी जा सकती हैं.
गोल्डन, लाइट यलो और ऑरेन्ज-पीच शेड के लहंगे में जाह्नवी कपूर का वेडिंग लुक बेहद कमाल का लग रहा है. मैगजीन कवर की ये सभी तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड हो रही है.
इन हैप्पी और यादगार फोटोशूट की फोटोज को शेयर कर जाह्नवी ने कुछ बेहद अहम बात पर सफाई दी है. उन्होंने इस मैगजीन के फोटोशूट का समय बताया है.
जाह्नवी ने लिखा- 'इस मुश्किल समय में, जब हमारा देश परेशानियों का सामना कर रहा है, तो मुझे पता है कि हालातों के प्रति संवदेनशील होना जरूरी है और मैं इन हालातों के प्रति कभी अविवेकी नहीं होना चाहूंगी.'
'ये मैगजीन कवर और बाकी पोस्ट्स, कुछ समय पहले हुए थे, ये लॉकडाउन से पहले शूट किए गए थे. हम सुरक्षित थे और जितना हो सके उतनी सावधानी बरती थी. उम्मीद है आप सभी सुरक्षित और मजबूत होंगे'.
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस की तारीफें बटोर रही है. फैंस ने हार्ट और स्माइलिंग इमोजीज शेयर कर जाह्नवी के इस मैगजीन कवर के लुक को सराहा है.