scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्टारकिड होने के बावजूद 9 साल से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहीं जॉनी लीवर की बेटी, कॉमेडी में लहराया परचम

जेमी लिवर
  • 1/10

बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म के मुद्दे पर खूब बहस होती हुई देखी गई है. स्टारकिड्स और आउटसाइडर्स के बीच भी विवाद देखने को मिला है. हर कोई इस सिलसिले में अपना पक्ष रखता नजर आया है. जाने-माने एक्टर जॉनी लीवर एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडियन के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है. 

जेमी लिवर
  • 2/10

जॉनी लीवर की तरह ही अब उनकी बेटी जेमी लीवर भी उनके ही नक्‍शेकदम पर चल रही हैं. जेमी लीवर साल 2015 में कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' और फिर 'हाउसफुल 4' में नजर आईं. 

जेमी लिवर
  • 3/10

वैसे तो इन्होंने अबतक दो ही फिल्में की हैं, लेकिन कॉमेडियन के नाम पर इन्होंने पिता की ही तरह परचम लहराया है. खुद के लिए एक अलग मुकाम हासिल किया है. आज वह इंडस्ट्री में कामयाब नजर आती हैं. जेमी लीवर बेहद ही अच्छी मिमिक्री करती हैं. 

Advertisement
जेमी लिवर
  • 4/10

खासकर कोरियोग्राफर फराह खान की. पिछले दिनों सोनम कपूर, राखी सावंत और आशा भोसले तक की जेमी लीवर मिमिक्री करती नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज खूब वायरल रहते हैं. 

जेमी लिवर
  • 5/10

हालांकि, जेमी लीवर बहुत आसानी से इस जगह तक नहीं पहुंची हैं. उनका स्ट्रगल काफी रहा है. स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने कभी किसी की सहारा नहीं लिया. जो किया खुद के मुकाम पर किया. 

जेमी लिवर
  • 6/10

अपने पिता की भी जेमी लीवर ने कभी मदद नहीं ली. जबकि जॉनी लीवर इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. जेमी लीवर ने किसी को भी अपना गॉडफादर नहीं माना. उन्होंने केवल अपने टैलेंट के दम पर खुद के लिए रास्ता बनाया. 

जेमी लिवर
  • 7/10

जेमी लीवर ने अपने पिता के स्टारडम का खुद को कभी चस्का नहीं लगने दिया. अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए जेमी लीवर ने कहा था कि वह खुद को बेहद ही खुशकिस्मत मानती हैं कि वह एक स्टार पिता की बेटी हैं.

जेमी लिवर
  • 8/10

उन्हें हमेशा इस बात की बहुत खुशी होती है कि उनके पापा ने उन्हें और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को स्टारडम का चस्का नहीं लगने दिया. जेमी ने कहा था कि उनके पिता ने हमेशा ही अपने काम को एक ड्यूटी की तरह माना है. 

जेमी लिवर
  • 9/10

उन्होंने हमेशा ही अपने बच्चों की परवरिश एक आम इंसान की तरह ही की है. पिता जॉनी लीवर ने कभी भी इस बात को महसूस नहीं होने दिया कि वह एक सेलिब्रेटी के बच्चे हैं.

Advertisement
जेमी लिवर
  • 10/10

आज के समय में जेमी लीवर ने इंडस्ट्री में एक ऐसी जगह हासिल कर ली है, जहां वह अपने टैलेंट के बलबूते पर जानी जा रही हैं, बतौर कॉमेडियन. जेमी लीवर को आखिरी बार 'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडी ही करते देखा गया. दर्शकों का मनोरंजन करने में जेमी लीवर सफल रहीं. (फोटो क्रेडिट- its_jamielever, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement