स्टार किड्स को हमेशा से नेपोटिज्म के तराजू में तोला जाता है. लंबे समय से इंड्स्ट्री में नेपोटिज्म पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. अक्सर ये कहा जाता है कि स्टार किड्स को बिना मेहनत करे इंडस्ट्री में काम मिल जाता है. लेकिन ये सच नहीं है. कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं, जो टैलेंटेड होने के बावजूद अपनी पहचान बनाने के लिए सालों से स्ट्रगल कर रहे हैं. मशहूर एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी उन्हीं में से एक हैं.
जेमी लीवर ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो जेमी लीवर ने मार्केट रिसर्च एजेंसी में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव काम किया था. लेकिन जेमी को कुछ बड़ा करना था. जेमी फिर बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन काम करने लगीं. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया.
जेमी बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री भी करती हैं. उनके मिमिक्री वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लोग जेमी की कॉमेडी, एक्टिंग और मिमिक्री को काफी पसंद करते हैं. जेमी सुपर टैलेंटेड हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अभी तक वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश है.
12 साल बाद भी जेमी अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी होने का उन्हें बिल्कुल फायदा नहीं मिला. वो अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं.
जेमी ने अपने स्ट्रगल पर पुराने इंटरव्यू में कहा था- सेलिब्रिटी के बच्चे हो तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपको सब कुछ सिल्वर प्लेट में मिलेगा. यह भी जरूरी नहीं कि आपको फिल्में मिलेंगी. मेरा करियर ग्राफ बहुत बड़ा उदाहरण है. इसका सबसे बड़ा कारण मैं किस्मत को मानती हूं. मेरी किस्मत में शायद इंतजार लिखा है.
जेमी लीवर ने ये भी बताया था कि पिता के सुपरस्टार होने का उन्हें फायदा नहीं मिला है. पिता ने कभी काम के लिए किसी से उनकी सिफारिश नहीं की है. उन्होंने जितना भी काम किया, वो उन्हें उनके टैलेंट की वजह से मिला है.
जेमी ने कहा था- किसी की सिफारिश नहीं बल्कि अपने दम पर करियर बना रही हूं. मैं इसे अपनी स्ट्रगल स्टोरी ही कहूंगी कि देर ही सही लेकिन लोग मेरे काम को पहचान रहे हैं. मैं इससे संतुष्ट भी हूं. बहुत लोगों का करियर कुछ सालों में खत्म हो जाता है. मैं अब भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हूं.
कॉमेडी और मिमिक्री करने के साथ जेमी लीवर दो फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में काम किया था. इसके अलावा वो 'हाउसफुल 4' में भी दिख चुकी हैं.
जेमी लीवर अब जल्द ही कॉमेडी सीरीज 'पॉप कौन' में नजर आने वाली हैं. पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. ये सीरीज ये 17 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
जेमी लीवर की ये तीसरी फिल्म है. फिल्मों में अभी तक उन्हें सक्सेस नहीं मिली है. अब देखते हैं पॉप कौन सीरीज के साथ वो एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम जमा पाती हैं या नहीं.
लेकिन जब बात कॉमेडी की आती है तो जेमी का कोई जवाब नहीं है. जेमी के फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल रहते हैं. जेमी टैलेंट का खजाना हैं. एक्टिंग से लेकर मिमिक्री और कॉमेडी तक, वो हर चीज में माहिर हैं. जेमी को उनकी नई सीरीज के लिए ढेर सारी बधाइयां.