एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शूटिंग टाइम से वक्त निकालकर हमेशा फ्रेंड्स संग घूमना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस इस समय तमिलनाडु घूमने गई हुई हैं. साउथ के खूबसूरत नजारों का व्यू जाह्नवी अपने दोस्तों संग ले रही हैं.
जाह्नवी इस दौरान की फोटोज भी फैंस के लिए लगातार शेयर कर रही हैं. इन फोटोज में वे खूबसूरत नजारों में खोई नजर आ रही हैं. हालिया शेयर की गई फोटो में वे पहाड़ी इलाकों की सुंदरता को निहार रही हैं.
जाह्नवी ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में वे लोकेशन का खूबसूरत व्यू फैंस को दिखा रही हैं. दूर तलक फैले पहाड़, और पहाड़ों पर बसे छोटे-छोटे घर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बादल के पीछे से निहारता सूरज व्यू की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी भी एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे व्हाइट एंड क्रीम आउटफिट में नजर आ रही हैं और उन्होंने ग्रीन कलर का एक स्टाल भी पहना हुआ है. वे फॉर्म से गुजरती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वे नो-मेकअप लुक में हैं.
जाह्नवी कपूर ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया है. जाह्नवी ने तमिलनाडु ट्रिप के दौरान की अपने फन और एडवंचर की कुछ क्लिप्स को मर्ज कर वीडियो शेयर किया है. वीडियो देख आपका भी किसी खूबसूरत जगह पर जाने का मन कर सकता है.
इससे पहले जाह्नवी ने कुछ फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज में वे फ्रेंड्स संग चिल कर रही थीं. जाह्नवी की इन फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आई थीं और इसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. फिलहाल वे गुड लक जैरी, मिली और बवाल जैसी मूवीज का हिस्सा हैं.