बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. इतनी कम उम्र में ही जाह्नवी ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है और उनकी फैन फॉलोइंग आए दिन बढ़ती ही जा रही है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
जाह्नवी की भगवान में गहरी आस्था है और वे खास मौकों पर मंदिर जाना पसंद करती हैं. जाह्नवी ने अपने इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया है. अपने 25वें जन्मदिन पर वे दोस्तों संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गई हुई हैं.
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं. उन्होंने कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अपनी दोस्तों संग फुल एंजॉय मोड में नजर आ रही हैं. जाह्नवी और उनकी सहेलियां ट्रेडिशनल वेयर में हैं.
खूबसूरत नजारों के बीच दोस्तों संग अलग-अलग पोज में जाह्नवी ने फोटोज खिंचाई हैं. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि- ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः श्रीमन नारायण नमो नमः तिरुमल तिरुपति नमो नमः जय बालाजी नमो नमः.
जाह्नवी के आउटफिट की बात करें तो इसमें वे ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने मैचिंग एसेसरीज भी कैरी किए हैं. जाह्नवी का लुक परफेक्ट लग रहा है. इसके अलावा एक फोटो में वे पिंक कलर के सलवार सूट में हैं.
जाह्नवी की फोटो पर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया है. इसके अलावा दोस्त शनाया कपूर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी जाह्नवी की फोटोज पर कमेंट किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास इस समय तीन प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें गुड लक जैरी और मिली की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा वे दोस्ताना 2 मूवी का भी हिस्सा हैं.