जाह्नवी कपूर के फैंस हमेशा उनकी नई पोस्ट के इंतजार में रहते हैं. जाह्नवी अपनी ग्लैमरस फोटोज से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में वे ऐसा ही कुछ करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
जाह्नवी कपूर ने अलग-अलग आउटफिट्स और मूड्स का फोटोशूट कराया है. लाल लहंगे में तो जाह्नवी एकदम शानदार लग रही हैं. वे कई पोज में फोटो खिंचाती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कानों में टॉप्स लगाई है जो उनके लहंगे के बॉर्डर से मेल खा रही है.
जाह्नवी खुली हवा में आजादी का अनुभव कर रही हैं. खुले बालों में वे दौड़ लगाती और चहकती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है. एक्ट्रेस अपनी मासूम मुस्कान से फैंस को दीवाना कर देती हैं.
उन्होंने एक दूसरा आउटफिट भी कैरी किया है. इसमें वे क्रीम कलर का प्रिंटेड घाघरा चोली पहने नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में उनका अंदाज बिल्कुल जुदा लग रहा है. वे सिंपलिसिटी से भी लोगों को अपना कायल बना देती हैं.
जाह्नवी अपने दोनों फोटोशूट में अलग-अलग अंदाज में हैं. मगर इस दौरान जो चीज कॉमन है वो ये है कि दोनों ही ड्रेस में वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज को चंद घंटों में ही 10 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं और ये सोशल मीडिया पर वायरल है.
जाह्नवी ने कैप्शन में अपने इन दोनों आउटफिट्स को कैरी करने के पीछे की कहानी बता दी. दरअसल एक्ट्रेस ने ये आउटफिट रैंप वॉक के लिए कैरी किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- @punitbalanaofficial के लिए @fdciofficial फैशन वीक में काफी फन वॉकिंग हुई. मुझे बहुत मजा आया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर मौजूदा समय में कुछ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे धीरे-धीरे डायरेक्टर्स का भरोसा जीत रही हैं. उनकी तीन फिल्में रिलीज होंगी. इसमें गुड लक जैरी और मिली फिल्म की शूटिंग वे पूरी कर चुकी हैं. अब वे दोस्ताना 2 मूवी में नजर आएंगी.