बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी छुट्टियों की फोटोज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जाह्नवी कपूर इन दिनों काम से दूर समय एन्जॉय कर रही हैं. दोस्तों के साथ वक्त बिता रही हैं और घूम रही हैं. ऐसे में अब जाह्नवी ने एक नया टैटू बनवा लिया है.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटो और कुछ वीडियो शेयर किए हैं. अपने पोस्ट में उन्हें टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है. इस टैटू में लिखा है - I love you my labbu. ऐसे में कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर लब्बू कौन है और इस शब्द का क्या मतलब है?
अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें कि इस टैटू में लब्बू कोई और नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर खुद हैं. असल में जाह्नवी की मां और दिंवगत एक्ट्रेस श्रीदेवी उन्हें प्यार से लब्बु कहती थीं. मां श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा लिखा एक लेटर शेयर किया था, जिसमें I love you my labbu. You are the best baby in the world लिखा हुआ था.
जाह्नवी कपूर ने नेहा धूपिया के शो BFFs में बताया था कि उनकी मां श्रीदेवी को टैटू बिलकुल पसंद नहीं थे और जाह्नवी खुद भी टैटू करवाने से डरती थीं. हालांकि अब उन्होंने मां की कही बात को अपने हाथ पर हिम्मत करके लिखवा लिया है.
बता दें कि श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के बेहद करीब थीं. बताया जाता है कि जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए श्रीदेवी ने काफी मेहनत की थी. हालांकि पहले वह नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें.
श्रीदेवी, बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू के लिए बेहद उत्साहित थीं. लेकिन अफसोस वह इसे देख नहीं पाईं. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क के रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया था.
जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वही फिल्म रूही में पिछली बार नजर आई थीं. अब वह दोस्ताना 2 और गुड लक जेरी में काम कर रही हैं. यह दोनों फिल्में 2022 में रिलीज हो सकती हैं.