scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लैक थाई-स्लिट ड्रेस में जाह्नवी कपूर का गॉर्जियस अंदाज, शेयर की फोटोज

जाह्नवी कपूर
  • 1/8

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रूही को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. वे सोशल मीड‍िया पर फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. फिल्म के सॉन्ग 'पनघट' में जाह्नवी का रेड एंड ब्लैक आउटफ‍िट में लुक काफी वायरल है. इस ब्लैक लुक को खुद एक्ट्रेस भी पसंद कर रही हैं. अब रूही के प्रमोशंस के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक डिजाइनर आउटफ‍िट में अपनी लेटेस्ट फोटोज साझा की है. 

जाह्नवी कपूर
  • 2/8

जाह्नवी ने स्फैगेटी-स्ट्रैप फ्लोर लेंथ वाली ब्लैक ड्रेस पहनी है. इस हाई-थाई स्ल‍िट ड्रेस को जाह्नवी ने सिल्वर स्टेलेटोज के साथ पहना है. एक्सेसरीज में जाह्नवी ने बस अपनी उंगल‍ियों में रिंग्स पहने हैं. 
 

जाह्नवी कपूर
  • 3/8

उन्होंने अपने इस लुक को डार्क मेकअप के साथ मैच क‍िया था. जाह्नवी ने स्मोकी आईज लुक के लिए ब्राउन श‍िमर आईशैडो, काजल, मस्कारा से आंखों की खूबसूरती को बढ़ाया है. लिपस्ट‍िक शेड के लिए उन्होंने लिपग्लॉस का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक दिया है. 

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/8

जाह्नवी की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. अब तक पांच लाख से अध‍िक लोगों ने इसे देखा है और लाइक्स किए हैं. अक्सर कलरफुल फोटोज में नजर आने वाली जाह्नवी इस ब्लैक लुक में भी कमाल की लग रही हैं.

जाह्नवी कपूर
  • 5/8

इससे पहले भी जाह्नवी ने रूही के प्रामोशन के लिए अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने स‍िल्वर टॉप और पिंक बॉटमवियर के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा था- 'Roohi day2'. इनमें जाह्नवी का सेक्सी अंदाज नजर आया था. 

जाह्नवी कपूर-राजकुमार राव-वरुण शर्मा
  • 6/8

जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही में एक्ट्रेस राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अपोजिट काम कर रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में तीनों की केमिस्ट्री जम रही है. गाने में भी तीनों ने हॉरर कॉमेडी को ट्व‍िस्ट दिया है. अब फिल्म में तीनों की एक्ट‍िंग दर्शकों को कितना प्रभाव‍ित करती है, ये जल्द पता चलेगा. 

जाह्नवी कपूर
  • 7/8

रूही के अलावा जाह्नवी दो और फिल्मों में काम कर रही हैं. इनमें से एक गुड लक जेरी की शूट‍िंग को लेकर चर्चा थी. वहीं जाह्नवी की दूसरी फिल्म दोस्ताना 2 है. रूही के बाद इन दो फिल्मों में जाह्नवी अलग तरह का किरदार निभाती दिखेंगी. 

जाह्नवी कपूर
  • 8/8

फोटोज- @janhvikapoor_official

Advertisement
Advertisement