scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मदर्स डे पर मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, संग बिताए पलों को किया शेयर, Photos

मां श्रीदेवी के साथ जाह्नवी कपूर
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को गुजरे तीन साल हो गए हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रीदेवी दो बेट‍ियों की मां भी थीं. आज जब मदर्स डे है ऐसे में बेट‍ियों को उनकी याद आना लाजमी है. मां श्रीदेवी को याद करते हुए बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने बचपन की पुरानी यादों को ताजा किया है. दोनों ने मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों को साझा कर उनकी कमी को भरने की कोश‍िश की है. 

मां श्रीदेवी के साथ जाह्नवी कपूर और बोनी कपूर
  • 2/9

जाह्नवी ने पांच ऐसी फोटोज शेयर की हें जिन्हें फैंस ने शायद ही देखा हो. पहली तस्वीर में जाह्नवी अपनी मां की गोद में उनकी ओर ताकती नजर आ रही हैं. 

श्रीदेवी
  • 3/9

दूसरी फोटो में केवल श्रीदेवी नजर आ रही हैं. ये एक ऐसे पल की झलक दिखाता है जब श्रीदेवी मौसम का लुत्फ उठा रही हैं. जाह्नवी समय-समय पर अपनी मां की तस्वीरें साझा कर उन्हें याद करते कई बार नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर
  • 4/9

जाह्नवी ने इन फोटोज को शेयर कर महज 'मेरी मम्मा' लिखा. जाह्नवी के इस दो शब्दों के कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मदर्स डे के मौके पर वो अपनी मां को बहुत मिस कर रही हैं, जिसे शब्दों में शायद ही वो बयां कर पाए. 

श्रीदेवी अपने माता-प‍िता के साथ
  • 5/9

इनमें एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें श्रीदेवी के बचपन को देखा जा सकता है. अपने माता-प‍िता के साथ श्रीदेवी बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. जाह्नवी के बचपन की तस्वीरों को भी देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा क‍ि वे बचपन में भी अपनी मां की कार्बन कॉपी थीं. 

मां श्रीदेवी के साथ जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर
  • 6/9

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर किए हैं. मां की गोद में बैठकर कैमरे की ओर देखती खुशी, बगल में बैठी जाह्नवी और जाह्नवी पर नजर ट‍िकाए श्रीदेवी की यह फोटो कमाल की है. 

मां श्रीदेवी के साथ उनकी बेटी खुशी
  • 7/9

इन तस्वीरों ने वाकई श्रीदेवी की यादों को बिल्कुल ताजा कर दिया है. जाह्नवी और खुशी संग उनकी बॉन्ड‍िंग वैसे तो हर कोई जानता है, पर उनके खूबसूरत पलों को देखना अलग ही एहसास देता है. 

पापा बोनी कपूर के साथ जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर
  • 8/9

जाह्नवी और खुशी मदर्स डे हो या श्रीदेवी का जन्मदिन या फिर उनकी पुण्यतिथ‍ि, हर मौके पर अपने फोटो एल्बम से अनसीन फोटोज का खजाना फैंस के साथ भी साझा करती हैं. श्रीदेवी के अचानक निधन ने फैंस को भी सदमें में डाल दिया था. 

जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर पर‍िवार के साथ
  • 9/9

Photos: janhvikapoor & khushikapoor_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement