scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

IIFA 2024: 'गोल्डन गर्ल' बन छाईं जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय-मृणाल ठाकुर ने बिखेरा जलवा

Janhvi Kapoor
  • 1/12

IIFA 2024 सितारों से जगमग रहा. अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की हसीनाओं ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. हर एक एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों को Waahhh कहने पर मजबूर कर दिया है. आइए देखते हैं आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में किस एक्ट्रेस ने क्या पहना...?
 

Janhvi Kapoor
  • 2/12

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा जाह्नवी कपूर ने हमेशा की तरह अपने सुपर सिजलिंग लुक से फैंस को क्रेजी कर दिया. अवॉर्ड शो में जाह्नवी गोल्डन डीवा बनकर बनकर पहुंचीं. 

Janhvi Kapoor
  • 3/12

एक्ट्रेस ने गोल्डन शिमरी ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी. स्टनिंग ड्रेस संग एक्ट्रेस ने Bvlgari का स्टेटमेंट नेकलेस टीम अप किया, जिसपर मल्टीकलर डायमंड्स लगे हैं. 

Advertisement
Janhvi Kapoor
  • 4/12

डायमंड नेकलेस संग जाह्नवी ने Bulgari के 18 कैरेट रोज गोल्ड ईयररिंग्स कैरी किए. वेबसाइट पर एक्ट्रेस के इन ईयररिंग्स की कीमत ही 8 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है. 

Janhvi Kapoor
  • 5/12

गोल्डन शिमरी ड्रेस संग जाह्नवी ने अपना मेकअप काफी सटल रखा. न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर अपने लुक को फाइनल टच दिया. आईलाइनर और मस्कारे से आंखों को डिफाइन किया. इस लुक में जाह्नवी गॉर्जियस डीवा लगीं. 

mrunal thakur
  • 6/12

IIFA 2024 में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का लुक भी चर्चा में रहा. इवेंट में मृणाल नियॉन कलर के आउटफिट में नजर आईं. स्टनिंग ड्रेस संग एक्ट्रेस ने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स देकर स्टाइल किया. 

mrunal thakur
  • 7/12

न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक,आईलाइनर, मस्कारा और हाईलाइटर लगाकर मृणाल ने अपना मेकअप कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने मेकअप काफी मिनिमल रखा. डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को फाइनल किया. मृणाल के किलर अंदाज पर फैंस दिल हार बैठे. 
 

samantha ruth prabhu
  • 8/12

साउथ सिनेमा की गॉर्जियस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने भी आईफा 2024 में अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस को इंप्रेस किया. शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में समांथा का लुक काफी इलेक्ट्रिफाइंग था. 
 

samantha ruth prabhu
  • 9/12

एक्ट्रेस ने शिमरी आईशैडो लगाकर आंखों को स्मोकी लुक दिया. समांथा का लुक काफी सिंपल, एलीगेंट और क्लासी रहा. एक्ट्रेस ने इस लुक में खूब जलवे बिखेरे और फैंस का दिल जीत लिया.   

Advertisement
aishwarya Rai
  • 10/12

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को भला कैसे मिस कर सकते हैं...इवेंट के पहले दिन ऐश्वर्या ने ऑल ब्लैक लुक में खूब कहर ढाया. ऐश्वर्य की ब्लैक ब्लेजर ड्रेस पर गोल्डन वर्क काफी जंच रहा था. 
 

IIFA 2024
  • 11/12

बोल्ड लिप शेड और ओपन हेयर में ऐश्वर्या ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हैं. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, पहले दिन इवेंट अटेंड करने के बाद ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग इंडिया लौट आई हैं. 

IIFA 2024
  • 12/12

(Photos Credit: Celebs Instagram\ Fan Club)

Advertisement
Advertisement