साड़ी, सूट से लेकर बिकिनी मोनोकनी तक, फैंस के दिलों को जीतने का हुनर जाह्नवी कपूर को बखूबी आता है. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस होने के साथ अब एक फैशन डीवा भी बन गई हैं. जाह्नवी के लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट सबसे अलग और खास होते हैं. जाह्नवी की हर तस्वीर फैंस के दिलों को जीत लेती है और अब एक बार फिर से जाह्नवी की सुपर सिजलिंग तस्वीरों ने फैंस को Ufff....कहने पर मजबूर कर दिया है.
गॉर्जियस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रिंटेड बिकिनी में अपनी स्टनिंग और सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. फोटो में जाह्नवी येलो प्रिटेड बिकिनी पहने पूल में चिल करती हुई नजर आ रही हैं.
जाह्नवी की सभी तस्वीरों को आप देखेंगे तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि वो पूल में कितना ज्यादा रिलैक्स फील कर रही हैं. पूल में जाह्नवी अपने 'मी टाइम' को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं.
येलो बिकिनी संग जाह्नवी ने न्यूड मेकअप किया है, उन्होंने मस्कारा कोट के साथ अपने मेकअप लुक को बिल्कुल नेचुरल रखा है. जाह्नवी का यह अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है. फैंस जाह्नवी की तस्वीरों पर अपना दिल हार रहे हैं.
एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बाढ़ आ गई है. कोई जाह्नवी को ब्यूटी क्वीन कह रहा है, तो कई फैबुलस. एक यूजर ने जाह्नवी की तारीफ में लिखा- मर्मेड लग रही हो. एक दूसरे यूजर ने उन्हें जलपरी बताया है.
मोनोकनी के बाद जाह्नवी की बिकिनी फोटोज ने फैंस को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जाह्नवी की तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का किलर लुक फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पहली बार अपने पिता बोनी कपूर संग फिल्म मिली में काम कर रही हैं. बोनी ने जाह्नवी की नई फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा जाह्नवी, फिल्म 'गुड लक जैरी' और 'तख्त' में भी नजर आएंगी.