डायरेक्टर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'धड़क' से कदम रखा था. इसमें इनकी जोड़ी ईशान खट्टर संग बनी थी. दर्शकों के बीच भी दोनों की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी.
इसके बाद जाह्नवी कपूर कई फिल्मों का हिस्सा रहीं. इसमें बायोपिक 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' और 'रूही' जैसी फिल्में शामिल रहीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी को आसानी से कोई इंप्रेस नहीं कर सकता था. फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखना, आपके साथ कुछ अच्छी तो कुछ बुरी चीजें लेकर आता है.
जाह्नवी कहती हैं कि सिर्फ नेपोटिज्म ही नहीं कई बार एक्ट्रेसेस के बीच तुलना होती है. मेरे और मां श्रीदेवी के बीच ऐसा कई बार हुआ, आज भी होता है. मां अपने समय की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक थीं.
जाह्नवी कहती हैं कि कई बार मेरी तुलना मां संग की गई, लेकिन अब मुझे इस बात को लेकर ज्यादा प्रेशर महसूस होता है. जाह्नवी कहती हैं कि हां, बिल्कुल, यह एक ऐसी चीज थी जिसे लेकर मां श्रीदेवी हमेशा चिंतित रहती थीं.
वह कहती थीं कि मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हारी तुलना मेरे से न हो, क्योंकि यह तुम्हारी पहली फिल्म है और मैंने 300 फिल्में की हैं. मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था. मैं अब ज्यादा प्रेशर महसूस करती हूं तबसे जब मैं धड़क की शूटिंग कर रही थी.
जाह्नवी आगे कहती हैं कि मैं किसी को अपनी परफॉर्मेंस से निराश नहीं करना चाहती जो लोग मेरी सराहना करते हैं मैं उनकी आभारी हूं, लेकिन मैं अपना नाम इस इंडस्ट्री में अपने दम पर बनाना चाहती हूं न कि तुलना होकर.
मालूम हो कि जाह्नवी कपूर की हाल ही में फिल्म 'रूही' रिलीज हुई. इसमें उनकी एक्टिंग की सराहना हो रही है. वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास 'तख्त' और 'गुड लक जेरी' जैसी फिल्में भी हैं.
इसके अलावा जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर करती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती हैं.