एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पापा बोनी कपूर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. बोनी कपूर संग उनकी केमिस्ट्री शानदार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि एक बार उन्होंने पापा बोनी कपूर से झूठ बोला था और बिना उन्हें बताए लास वेगास गई थीं. हाल ही में जाह्नवी ने बोनी को इस बारे में भी बताया.
करीना कपूर के चैट शो What Women Want में जाह्नवी ने कहा- आपके बचपन का एक बड़ा हिस्सा और यंग एज में आप थोड़े बागी होते हैं. और आप वो चीजें करते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए.
आगे जाह्नवी ने कहा- 'कुछ समय पहले ही मैंने पापा को इस बारे में बताया कि मैं कैसे उनसे झूठ बोलकर लास वेगास गई.'
'मैंने उन्हें कहा था कि मैं मूवी देखने जा रही हूं, लेकिन मैंने फ्लाइट ली और वेगास चली गई. वहां घूमी और फ्लाइट लेकर मॉर्निंग में वापस आ गई. उन्हें इस बारे में पता ही नहीं चला था.'
वर्क फ्रंट पर बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. फिल्म ईशान खट्टर उनके अपोजिट रोल में थे. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
इसके बाद वो गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखी. ये फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई थी. पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में उनके पापा के रोल में थे.
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो गुड लक जैरी की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है. इस फिल्म को सिद्धार्थ सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं.