बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैशन सेंस से सभी को इंप्रेस करती नजर आती हैं.
उनके ग्लैमरस लुक्स पर लोग फिदा नजर आते हैं. एक्ट्रेस भी फैंस को निराश नहीं करतीं और समय-समय पर अपने फोटोशूट की फोटोज शेयर कर खूब वाहवाही बंटोरती नजर आती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने Beige आउटफिट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. अलग-अलग पोज में एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें साझा की हैं.
बॉडी हगिंग Beige ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी भी कैरी की है. फोटोज के साथ जाह्नवी ने कैप्शन में सिर्फ हार्ट इमोजी शेयर किया है. वैसे बिना कुछ लिखे भी जाह्नवी की तस्वीरें ही काफी कुछ बयां कर रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कुराट है और एक सुकून भी है. ऊपर से उनके स्वैगी पोज भी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं.
फोटोज पर फैंस समेत इंडस्ट्री से भी कई सारे स्टार्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं. उनकी फोटोज पर महीप कपूर, शनाया कपूर समेत मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट किया है. एक फैन ने तो जाह्नवी की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर से भी कर दी है.
इसके पहले जाह्नवी ने व्हाइट आउटफिट में अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की थीं जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने दिलीप साहब के निधन पर उनकी फोटोज शेयर कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था और लंबा इमोशनल पोस्ट भी लिखा था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्म रूही थी. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में जाह्नवी कपूर एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग नजर आई थी. कोरोना की पहली लहर के बाद ये फिल्म थियेटर में रिलीज होने वाली चुनिंदा फिल्मों में से एक थी.
एक्ट्रेस फिलहाल आनंद एल राय की फिल्म गुड लक जैरी को लेकर सुर्खियों में हैं. मार्च में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई थी. इसके अलावा वे दोस्ताना 2 और करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं.