scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव वेकेशन Janhvi Kapoor, स्विमसूट में शेयर की स्टनिंग Photos

जाह्नवी कपूर
  • 1/11

साल 2020 दुनियाभर के सभी लोगों के लिए मुश्किल से भरा रहा था और उसका असर 2021 तक चल रहा है. कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में अभी भी कायम है और ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी रिलैक्स करने और स्ट्रेस फ्री रहने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब जाह्नवी कपूर मालदीव में छुट्टियां बिताने पहुंच गई हैं. 

जाह्नवी कपूर
  • 2/11

साल 2020 म कोविड लॉकडाउन हटने के बाद से शुरू हुए स्टार्स का मालदीव जाने का सिलसिला अभी तक चल रहा है. इसमें लेटेस्ट एडिशन जाह्नवी कपूर हैं. बॉलीवुड के लगभग हर सेलेब ने पिछले साल से लेकर अभी तक मालदीव में छुट्टियां मना ली हैं और अब जाह्नवी बीच और सनसेट्स का लुत्फ उठा रही है. 

जाह्नवी कपूर
  • 3/11

जाह्नवी कपूर ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट कर बताया है कि वह मालदीव में अपने समय को कितना एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने अपनी स्विमसूट मेें फोटोज को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/11

जाह्नवी की इन फोटोज में आप उन्हें बेहद खूबसूरत सनसेट वाले बैकग्राउंड के साथ सिल्वर स्विमसूट में देख सकते हैं. बैकलेस स्विमसूट में जाह्नवी गजब ढा रही हैं. उनके हाथ में कई ब्रेसलेट और बेंगल हैं. 

जाह्नवी कपूर
  • 5/11

खूबसूरत समंदर और रंगीन आसमान के सामने खड़ी जाह्नवी कपूर सभी को वेकेशन गोल्स दे रही हैं. उनका अंदाज तो कमाल है ही, साथ ही उनके सामने का नजारा भी किसी सपनों की दुनिया जैसा लगता है. फोटोज पोस्ट कर इस एक्सपीरियंस को जाह्नवी ने Iridescence यानी आनंददायकता बताया है. 

जाह्नवी कपूर
  • 6/11

बता दें कि जाह्नवी कपूर ने गुरूवार को अपनी मालदीव वेकेशन की पहली फोटोज को शेयर कर बताया था कि वह मालदीव में छुट्टियां मनाने आईं आखिरी स्टार हैं. उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा  था, ''मालदीव में छुट्टियां मनाने आने वालों में मैं आखिरी हूं, लेकिन जिस बात की हाइप है उसे अब समझ गई हूं.''

जाह्नवी कपूर
  • 7/11

जाह्नवी कपूर बहुत ही खुशनुमा समय में मालदीव वेकेशन पर गई हैं. उनके साथ उनके कई दोस्त भी इन छुट्टियों पर उनके साथ हैं. जाह्नवी कपूर ने फोटोज शेयर कर बताया था कि वह कैसे बीच और खाने का मजा दोस्तों संग ले रही हैं. 

जाह्नवी कपूर
  • 8/11

दोस्तों के साथ जाह्नवी कपूर ने अपनी फोटो भी शेयर की थी. यहां आप जाह्नवी को ब्लैक ड्रेस में देख सकते हैं. सभी बीच पर फोटोज खिंचवाते नजर आ रहे थे. सभी के चेहरे पर छुट्टियों में साथ समय बिताने की खुशी साफ थी. 

जाह्नवी कपूर
  • 9/11

मालूम हो कि जाह्नवी कपूर दोस्तों संग मालदीव जाने से पहले बहन खुशी कपूर के साथ न्यूयॉर्क में थीं. खुशी न्यूयॉर्क में पढ़ाई के लिए गई हैं. ऐसे में जाह्नवी उनके साथ समय बिताने गई थीं. साथ ही यूनिवर्सिटी एडमिशन में उनकी मदद भी कर रही थीं. 

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 10/11

जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म रूही में पिछली बार देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो चुड़ैल की चपेट में आ जाती है. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे. 

जाह्नवी कपूर
  • 11/11

जल्द ही जाह्नवी कपूर, एक्टर कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह फिल्म गुड लक जेरी में भी काम कर रही हैं. जाह्नवी को करण जौहर ने अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त में भी कास्ट किया था, हालांकि अभी उस फिल्म के बनने को लेकर कोई खबर नहीं आई है. 

Advertisement
Advertisement