जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रूही के प्रोमोशंस में व्यस्त हैं. यह फिल्म आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जाह्नवी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि कैसे वह प्रोमोशंस के बीच स्ट्रगल कर रही हैं.
जाह्नवी कपूर को प्रमोशन के बाद फ्लाइट पकड़नी थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी कार में ही कपड़े बदलने शुरू कर दिए. हालांकि कार में कपड़े बदलना कभी भी आसान नहीं होता तो जाह्नवी को भी मुश्किल उठानी पड़ी. इस फनी सिचुएशन के फोटोज को जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटो में जाह्नवी कपूर अपनी ग्लैमरस ड्रेस से निकलकर जींस पहनने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वह परेशान हैं. फोटो के कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा, ''ये एक रिलैक्स दिन था.''
अपनी ड्रेस चेंज के बाद का आउटकम भी जाह्नवी कपूर ने शेयर किया है. उन्होंने फ्लाइट में बैठे हुए फोटो शेयर की है. इसमें आप उन्हें रफ जींस और व्हाइट लॉन्ग स्लीव टॉप पहने देख सकते हैं. चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाए जाह्नवी V फॉर विक्ट्री का इशारा करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म रूही में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसपर चुड़ैल का साया है. फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी हैं. डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने इस फिल्म को बनाया है और दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है.
जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही को बॉलीवुड सेलेब्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. वरुण धवन, कृति सेनन और अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ की है. इसके अलावा जाह्नवी के पिता बोनी कपूर फिल्म को देखने के बाद इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा कि अगर श्रीदेवी इस समय जिन्दा होतीं तो बेटी की फिल्म देखकर गर्व महसूस करतीं.