कोरोन काल में जब सभी घर की चार दिवारी में कैद होने को मजबूर हैं, तब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को वेकेशन पर जाने का मौका मिल गया है. एक्ट्रेस इस समय न्यूयॉर्क को एक्सपलोर कर रही हैं.
वे वहां पर अपनी बहन खुशी कपूर और दूसरे दोस्तों संग गई हैं. कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और जाह्नवी की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है.
किसी फोटो में वे खुशी संग पोज दे रही हैं तो किसी फोटो में सिर्फ शानदार खाने का लुत्फ उठा रही हैं. हर तस्वीर एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी सभी को इंप्रेस कर गया है.
काली जैकेट में जाह्नवी काफी कूल दिखाई पड़ रही हैं, तो वहीं खुशी ने भी रेड आउटफिट को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है. दोनों बहनों की ये जोड़ी सभी को पसंद आ गई है.
जब से ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तमाम फैन्स जाह्नवी से उनका एक्सपीरियंस जानना चाह रहे हैं. अब क्योंकि अमेरिका में कोरोना के केस काफी ज्यादा हैं, ऐसे में फैन्स और ज्यादा सवाल कर रहे हैं.
खैर अभी के लिए जाह्नवी ने किसी भी फैन के सवाल का जवाब तो नहीं दिया है, लेकिन वे अपनी वेकेशन की हर तस्वीर जरूर टाइम से शेयर कर रही हैं.