scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वीकेंड का मजा होगा दोगुना, OTT पर देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

बवाल, ट्रायल पीरियड
  • 1/8

वीकेंड आ गया है. और हम अपनी इस वीक की लिस्ट के साथ तैयार हैं. फैमिली के साथ बैठकर अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ देखना चाहते हैं तो नीचे दी वेब सीरीज और फिल्में देखना ट्राय कर सकते हैं. एक से बढ़कर एक आपको कहानी मिलेगी. इनमें से कुछ थोड़ी इंटेंस भी हैं. पर यह वादा जरूर हम आपसे करते हैं कि आप इनमें से जो भी देखेंगे, वीकेंड का मजा दोगुना हो जाएगा. 

कालकूट
  • 2/8

जियो सिनेमा पर एक और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है 'कालकूट'. वेब सीरीज में लीड हीरो विजय वर्मा हैं जो पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. कैसे विजय अपनी नौकरी बचाते हैं और अपने सीनियर्स के दिल में उतरते हैं, यह देखने को मिलेगा. इसके साथ ही विजय कई सोशल चैलेंजेज से लड़ते और मैरिटल प्रेशर को झेलते हैं, कहानी में आपको यह भी देखने को मिलेगा. 

ट्रायल पीरियड
  • 3/8

फैमिली ड्रामा देखना चाहते हैं तो जेनेलिया डिसूजा और मानव कौल की वेब सीरीज 'ट्रायल पीरियड' देख सकते हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन आलिया सेन ने संभाला है. यह एक मां की कहानी है जो अपने बेटे के लिए पिता को ढूंढती है. एक शख्स मिलता है, जिसे वह ट्रायल पीरियड पर रखती है. यह जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है.

Advertisement
इश्क-ए-नादान
  • 4/8

जियो सिनेमा पर एक फिल्म और रिलीज हुई है, नाम है 'इश्क-ए-नादान'. मुंबई, सपनों के शहर में पनपती इमोशनल कहानी है जो अर्बन रिलेशनशिप्स को दिखाती है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक घोष ने संभाला है जो कि उनका डेब्यू है. 

बवाल
  • 5/8

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. यह एक छोटे शहर के लड़की की कहानी है जो अपनी पत्नी को लेकर हनीमून पर जाता है, वो भी यूरोप. पर वहां जाकर उसके रिलेशनशिप में खटपट हो जाती है. तो फिल्म इमोशन्स से भरी है. इसे आप वीकेंड की शाम देख सकते हैं. 

अधूरा
  • 6/8

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज 'अधूरा' 7 जुलाई को रिलीज हुई थी. यह एक हॉरर थ्रिलर कहानी है जो पास्ट और प्रेजेंट से जुड़ी है. अगर आप पैरानॉर्मल मूवीज देखना पसंद करते हैं तो इसे देख सकते हैं. 

ब्लांड
  • 7/8

सोनम कपूर ने कई सालों बाद स्क्रीन पर वापसी की है. एक्ट्रेस की फिल्म 'ब्लांड' आप देख सकते हैं जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध है. सोनम एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आई हैं, जिनकी कार एक्सीडेंट में आंखें चली जाती हैं. पर एक खूनी को वह कैसे मारती हैं, यह देखने लायक है. 

फोटो
  • 8/8

(फोटो- सोशल मीडिया)

Advertisement
Advertisement