scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

घंटों की मेहनत के बाद ग्लैमरस जाह्नवी को बनाया गया भूतिया, देखें फोटोज

जाह्नवी कपूर (रूही फ‍िल्म सीन)
  • 1/8

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बहुत जल्द अपनी नई फिल्म रूही के माध्यम से दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में जाह्नवी ब‍िल्कुल नए और डरावने लुक में नजर आएंगी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का क‍िरदार निभाया है जिनपर आत्मा का साया है. इसके लिए फिल्म में उनका भूतहा लुक भी पेश क‍िया गया है जिसमें वे भयावह नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने क‍िरदार की तैयारी करते हुए कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं. 

जाह्नवी कपूर
  • 2/8

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की बीटीएस फोटोज शेयर की है. इन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म निर्माता ने कैसे उनके कैरेक्टर का डरावना दिखाया है. 
 

जाह्नवी कपूर
  • 3/8

अपने भूतहा कैरेक्टर के लिए जाह्नवी ने प्रोस्थेट‍िक्स से भरा मेकअप का इस्तेमाल किया है. सुपर नैचुरल पावर्स के लिए VFX का भी प्रयोग किया गया है. एक तस्वीर में जाह्नवी का मेकअप होता देखा जा सकता है. मेकअप से भरे प्रोस्थेट‍िक्स के बाद उन्हें सीन शूट करने से पहले घंटों इंतजार करना पड़ता था.    

Advertisement
 जाह्नवी
  • 4/8

फिल्म के डायरेक्टर हार्द‍िक मेहता ने भी एक इंटरव्यू में जाह्नवी के लुक टेस्ट पर चर्चा की थी. उन्होंने बताया था क‍ि फाइनल लुक पास करने से पहले जाह्नवी को 10 लुक टेस्ट देने पड़े थे. 

जाह्नवी कपूर (रूही फ‍िल्म सीन)
  • 5/8

उन्होंने बताया- 'प्रोस्थेट‍िक्स लगाने के बाद जाह्नवी जिस तरह अपने क‍िरदार को निभाती थीं वह हैरान कर देने वाला था. उसकी बॉडी लैंग्वेज और आवाज दोनों चुड़ैल वाले कैरेक्टर के अनुरूप हो जाता था'. 

जाह्नवी कपूर
  • 6/8

सोमवार को जाह्नवी और राजकुमार राव ने फ‍िल्म की स्पेशल स्क्रीन‍िंग रखी थी. इसमें फिल्म के कास्ट एंड क्रू समेत कुछ स्पेशल गेस्ट शामिल हुए थे. इस दौरान जाह्नवी ने अपने अस‍िस्टेंट के पर‍िवार को भी आमंत्र‍ित किया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varun Sharma (@fukravarun)

जाह्नवी कपूर-वरुण शर्मा (रूही फ‍िल्म सीन)
  • 7/8

इस दौरान जाह्नवी पिंक ड्रेस में बेहद प्यारी नजर आईं. वे सिनेमा हॉल में राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग सेल्फीज लेते और मस्ती करती नजर आईं. बता दें फिल्म रूही 11 मार्च को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है. 

जाह्नवी कपूर
  • 8/8

फोटोज- @janhvikapoor_official

Advertisement
Advertisement