scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब इन मशहूर सितारों को आया सुसाइड का ख्याल, बताया कितना दर्द भरा था वो पल

सेलेब्स
  • 1/6

सेलिब्रिटी लाइफ की एक डार्क साइड भी होती है. मानसिक तनाव के कारण कई बार, हम आम लोगों को भी, करियर और पर्सनल लाइफ में बड़ा कदम उठाना पड़ जाता है. इसका मतलब यह नहीं कि सेलिब्रिटीज की लाइफ कुछ आसान होती है. यह कोई संयोग नहीं है, जब सेलेब्स ने खुद को डिप्रेशन से जूझते देखा हो. घबराहट होने से लेकर दिमाग में कई बुरे ख्याल आते हैं जो हम बुनने लगते हैं. कई बार ये ख्याल ही आपके लिए घातक साबित हो जाते हैं. और धीरे-धीरे यह दिमाग पर इतने हावी हो जाते हैं कि व्यक्ति को खुद की पहचान नहीं होती. अंत होता है सुसाइड जैसा कदम उठा लेना. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में मानसिक तनाव पर कई बार चर्चा हुई है. इलियाना डिक्रूज से लेकर दीपिका पादुकोण ने इस पर बात की है, लेकिन कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने सुसाइड करने का कदम उठाया है, लेकिन वह इससे बाहर भी आए हैं. इनमें जैस्मिन भसीन, सौम्या सेठ, शमा सिकंदर, अध्ययन सुमन और मनोज बाजपेयी तक के नाम शामिल हैं. ऐसी कौन-सी वजह थी, जिसके कारण इन सभी ने जिंदगी में यह कदम उठाया, आइए जानते हैं. 

जैस्मिन भसीन
  • 2/6

जैस्मिन भसीन- 26 साल की एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई बार ऑडिशन्स में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उनका खुद में विश्वास कम हो गया था. खुद की कमियों से डील करते हुए उनके भी मन में सुसाइड करने के ख्याल आए थे, लेकिन वह इससे निकलीं और आज टीवी इंडस्ट्री में ऊचाइयां छू रही हैं. जैस्मिन ने कहा कि मेरी जिंदगी का वह एक जोन था. मैं मुंबई आई थी और स्ट्रगल कर रही थी. वह लड़ाई मेरी खुद के साथ थी, क्योंकि कहीं न कहीं मैं अपने अंदर का विश्वास खो चुकी थी. मेरे अंदर कमियां थीं, मेरी स्किन अच्छी नहीं थी, मैं अच्छी नहीं दिखती थी, रिजेक्शन देखती थी रोज, तब मेरे मन में सुसाइड करने का ख्याल आया था. 

अध्ययन सुमन
  • 3/6

अध्ययन सुमन- शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी डिप्रेशन की परेशानी से जूझ चुके हैं, जिसकी जानकारी शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर सुमन ने यह खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि अध्ययन भी डिप्रेशन की स्थिति से जूझ चुका है. फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई परेशानियां खड़ी कीं, जिसके बाद वह डिप्रेशन में जाने लगा था. एक बार मैं बैठा हुआ था और उसने आकर मुझे बताया कि उसके अंदर सुसाइड करने के ख्याल आ रहे हैं. 

Advertisement
मनोज बाजपेयी
  • 4/6

मनोज बाजपेयी- मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन एक्टर हैं. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे में इंटरव्यू देने के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा था कि जब मैं 7वीं क्लास में था तो मेरा सपना था एनएसडी में एडमिशन पाने का. मैं सिलेक्ट नहीं हुआ था और मैं यह सोचकर टूट चुका था. उस समय मैंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. मेरे सभी दोस्त डर गए थे. करीब पांच दोस्त मेरे ऐसे थे जो रात में मेरे पास सोने लगे थे और मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे. आज मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर्स में शुमार हैं. इन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चिके हैं और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने खाते में दर्ज कर चुके हैं.

सौम्या सेठ
  • 5/6

सौम्या सेठ- टीवी के पॉपुलर शो 'नव्या' एक्टर सौम्या सेठ के दिमाग में भी एक बार सुसाइड करने का ख्याल आ चुका है. इसके बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा था कि मैं जो आज जिंदा हूं अपने तीन साल के बेटे, एडन के लिए हूं. साल 2017 में मेरी शादी हुई और मैंने कन्सीव किया. उस समय मैं खुद को जान से मारने का ख्याल करने लगी थी. तब मेरे पेरेंट्स वर्जीनिया पहुंचे और मुझे डिप्रेशन की स्थिति से बाहर निकलने में मदद की. एक दिन मैं खुद को शीशे में देख रही थी और मुझे अपने शरीर पर केवल चोट के निशान नजर आ रहे थे. ऐसे में मैंने इससे बाहर निकले का निर्णय लिया, जिसमें माता-पिता मददगार साबित हुए. 

शमा सिकंदर
  • 6/6

शमा सिकंदर- जिस तरह बॉलीवुड में दीपिका पादुोकण हैं, टीवी इंडस्ट्री में शमा सिकंदर हैं. साल 2016 में दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बयान दिया था, तब शमा सिकंदर भी इसके साथ चल पड़ी थीं और डिप्रेशन पर लेकर काफी कुछ इन्होंने कहा था. शमा सिकंदर ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा था कि पांच साल पहले मेरे मन में सुसाइड करने का ख्याल आया था. मेरी जिंदगी अच्छी थी, लेकिन मैं उससे बोर हो चुकी थी. मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था और न ही एक्साइट कर रहा था. मैंने उस दौरान सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. मैंने मां को गुडनाइट कहा और बोला कि मुझे वह सुबह में न उठाएं. मैंने कई सारी स्लीपिंग पिल्स निकालीं और भाई को बैंक अकाउंट डिटेल्स मैसेज की, जिसके बाद वह घबरा गया. उसने मां को फोन किया और मुझे चेक करने के लिए कहा. मैं तीन घंटे बाद अस्पताल में भर्ती की गई.

Advertisement
Advertisement