टीवी के मोस्ट पॉपुलर और अडोरेबल कपल जय भानुशाली और माही विज 9 सितंबर को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को विश करते हुए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
जय भानुशाली ने माही को विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दोनों अपनी बेटी तारा के साथ फैमिली वेकेशन पर हैं, वे तीनों समंदर किनारे एंजॉय कर रहे हैं,. वीडियो में माही और जय पैशनेट लिप किस करते हुए भी नजर आते हैं.
तारा, माही संग मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए जय भानुशाली ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी माही विज. तुम चाहे कितना भी ऑनलाइन शॉपिंग करो, मुझे इरिटेट करो, जो भी मैं करूं उससे सहमत ना हों, तब भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा. हमारी जिंदगी बदल गई जब बेटी तारा हमारी जिंदगी में आई. बाकी बहुत इज्जत देदी आज के लिए. अपने जोक्स से तुम्हारी खिंचाई करना बंद नहीं करूंगा.
वहीं माही विज ने भी जय को अपने अंदाज में एनिवर्सरी की बधाई दी. माही ने जय संग फोटो शेयर कर लिखा- तुम कितना मेरी टांग खींचो, हमारी शादी का जितना मर्जी मजाक बनाओ. लेकिन पता है तुम्हारी जिंदगी में हुई मैं सबसे बेस्ट चीज हूं.
'हैप्पी एनिवर्सरी तारा के पापा. हंसी मजाक, उतार चढ़ाव, गम और खुशी के 11 साल हो गए लेकिन मुझे पता है इनकी वर्थ है. फैंस और सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर जय-माही की एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं.''
किश्वर मर्चेंट, करणवीर बोहरा, भारती सिंह, आरती सिंह, स्मृति खन्ना, रुसलान मुमताज, आमना शरीफ, अरिजीत तनेजा समेत कई सेलेब्स ने कपल को सोशल मीडिया पर शादी के 11 साल पूरे करने पर बधाई दी है.
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों ने गुपचुप शादी की थी. इसके बाद नवंबर 2011 में दोनों ने अपनी शादी के बारे में सबको बताकर सरप्राइज किया था. जय माही टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं.