scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'थाली में छेद' वाले बयान पर घमासान, इन मौकों पर विवादों में रहीं जया बच्चन

जया बच्चन
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस से सांसद बनीं जया बच्चन ने जब संसद में बॉलीवुड का सपोर्ट किया और कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं तो ये बयान देखते ही देखते काफी चर्चा में आ गया. जया बच्चन के इस बयान पर तमाम बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कंगना रनौत ने तो सीधे जया बच्चन के परिवार पर ही निशाना साध डाला. हालांकि जया बच्चन का ये पहला बयान नहीं है जिसके चलते वह सुर्खियों में रही हैं. चलिए आपको बताते हैं जया बच्चन के वो बयान जिन्होंने उन्हें विवादों में ला दिया था.

जया बच्चन और ऐश्वर्या राय
  • 2/7

साल 2008 में शाहरुख खान ने कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में ऐश्वर्या राय पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उस वक्त ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू थीं. एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में जया ने कहा कि वह शाहरुख के बयान के खिलाफ हैं और अगर शाहरुख उनके घर पर होते वह अपने बेटे की तरह उन्हें थप्पड़ मार देती. इस बयान पर शाहरुख के फैन्स ने उन्हें ट्रोल किया था.

जया बच्चन
  • 3/7

जया बच्चन काफी बेबाक रही हैं. फराह खान की मल्टीस्टारर फिल्म हैपी न्यू ईयर में अभिषेक बच्चन ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. जब जया से पूछा गया कि फिल्म उन्हें कैसी लगी तो उन्होंने इसे 'बकवास' बताया था. अपने ही बेटे की फिल्म की बुराई करने के लेकर जया की निंदा हुई थी.

Advertisement
जया बच्चन
  • 4/7

जया बच्चन की शादी के बाद भी अमिताभ और रेखा के लिंकअप की खबरें चर्चा मे रही थीं. सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर जया ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि यह बहुत घटिया है. यह अफसोस की बात होगी अगर वह अपने पति से सवाल शुरू कर दें.

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन
  • 5/7

जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के शो पर ही ये बात भी मानी थी कि वह कुछ भी करके अमिताभ के करीब रहना चाहती थीं. उन्होंने माना कि एक वक्त था जब अमिताभ जो भी कहते थे वह उसे मानती थीं और उन्हें बिना सवाल किए खुश रखने की कोशिश करती थीं.

जया बच्चन
  • 6/7

फिल्म 'द्रोण' के म्यूजिक लॉन्च के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि वह हिंदी में बात करेंगी क्योंकि वह उत्तर प्रदेश से हैं. इस बयान के बाद जया शिवसेना और मनसे के निशाने पर आ गई थीं. बाद में जया ने इसके लिए माफी मांगी थी.

जया बच्चन
  • 7/7

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement