सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्टर की टैलेंट मैनेजर जया साहा से एनसीबी ने पूछताछ की. जया साहा और श्रुति मोदी से एनसीबी कुछ दिनों पहले पूछताछ करने वाली थी लेकिन एनसीबी टीम के एक सदस्य के कोरोना ग्रस्त होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया था. सोमवार को जया ने एनसीबी के साथ बातचीत में कई चीजों को लेकर खुलासा किया है.
एनसीबी ने सीबीडी ऑयल के बारे में पूछा. इस ऑयल का जिक्र रिया के साथ चैट्स में भी था. इस पूछताछ के दौरान कुछ और नाम सामने आए है, जो जया के कहने पर ड्रग्स मंगवाते थे और फिर दूसरों को सप्लाई करते थे. चूंकि जया सबसे सीनियर थी तो वो अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के लोगों से ड्रग्स मंगवाने के लिए कहती थीं और कई बार यह ड्रग्स उनकी एजेंसी के क्लाइंट को भी सप्लाई किए गए हैं.
जया से इसके अलावा ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें ड्रग्स की डील करने के चलते कोई आर्थिक फायदा हुआ है या फिर वो केवल अपने सर्कल के लोगों को ड्रग्स दिलवाती थी और जिसकी पेमेंट क्लाइंट उसे बाद मे करते थे? एनसीबी ने इसके अलावा जया से रिया और शोविक के साथ रिश्तों को लेकर भी पूछताछ की. सिर्फ रिया और शोविक ही नहीं बल्कि अन्य कई लोगों से भी जया के रिश्ते को लेकर पूछताछ की गई.
एनसीबी ने इसके अलावा ड्रग्स की Whatsapp चैट जया को दिखाई. जया ने स्वीकार किया वो इन चैट्स का हिस्सा थीं. इस पूछताछ में जया के मोबाइल से रिट्रीव हुए डाटा से ये पता चला है कि बॉलीवुड सेलेब्स उनसे सीबीडी ऑयल और ड्रग्स के बारे में पूछा करते थे. माना जा रहा है कि रिया के बाद जया साहा बॉलीवुड के ड्रग्स कार्टल को लेकर अहम लिंक हो सकती हैं.
गौरतलब है कि जांच एजेंसी इस मामले में जानना चाहती है कि आखिर जया कहां से सेलेब्स के लिए सीबीडी ऑयल को सोर्स किया करती थी. एजेंसी इसके अलावा SLB और अमित को लेकर भी जया से पूछताछ कर सकती हैं जिनके नाम श्रद्धा कपूर के साथ हुई चैट्स में लिए गए हैं. जया से इसके अलावा बॉलीवुड पार्टियों और हैश जैसे ड्रग्स सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर्स को लेकर भी बात की जाएगी. बता दें कि जया के Whatsapp ग्रुप में कई सेलेब्स शामिल हैं.
एनसीबी ने एक चैट को भी रिट्रीव किया जिसमें जया के साथ श्रद्धा कपूर की बातचीत है. इस चैट में जया कहती हैं - जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो. मैं नीचे आऊँगी और तुम्हे दे दूंगीं. इसके बाद जया कहती है, हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं. इस पर श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय. थैंक यू. जया स्माइल में जवाब देती हैं. इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो, मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं. बताया जा रहा है कि SLB बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं.
इससे पहले ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा की चैट को रिट्रीव किया था जिसमें जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल देने की बात कही थी. ये चैट सामने आने के बाद जया से ईडी ने पूछताछ भी की थी. जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है.
जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके. जया ने ईडी से ये भी कहा कि जो ऑयल उन्होंने सुशांत को सुझाया था वो पूरी तरह लीगल है और आसानी से शॉपिंग पोर्टल्स पर मिल जाता है और वे खुद भी अपने डिप्रेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने इसे अपनी बैचेनी के लिए भी इस्तेमाल किया है.