scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

52वें बर्थडे पर जेनिफर लोपेज का बिकिनी पोज, बॉयफ्रेंड को किस करते फोटो वायरल

जेनिफर लोपेज
  • 1/9

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज इन दिनों अपने नए रोमांस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जेनिफर लोपेज, बैटमैन एक्टर बेन एफ्लेक को डेट कर रही हैं. दोनों का रिश्ता कुछ महीनों पहले शुरू हुआ था. अब जेनिफर ने इस रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया है. 

जेनिफर लोपेज
  • 2/9

जेनिफर लोपेज ने 24 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कीं. जेनिफर 52 की उम्र में भी 25 साल की लड़की जैसी फिट हैं. उन्होंने अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट किया.

जेनिफर लोपेज
  • 3/9

इसके अलावा जेनिफर लोपेज ने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक के साथ स्टीमी किस शेयर करते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. यह तस्वीर धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. 

Advertisement
जेनिफर लोपेज
  • 4/9

वैसे बेन और जेनिफर का रिश्ता 17 साल पहले टूटा था. दोनों 2002 से 2004 तक साथ थे. दोनों ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे. अब बेन और जेन ने एक दूसरे को दोबारा मौका दिया है और अपने रिश्ते पर काम कर रहे हैं.

जेनिफर लोपेज
  • 5/9

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक पहले सेलिब्रिटी कपल हैं, जिन्हें फैंस ने उनके नाम को जोड़कर एक नाम दिया था. दोनों की जोड़ी को बेनिफेर के नाम से जाना जाता है. इस साल जेनिफर ने अपने मंगेतर एलेक्स रॉड से सगाई तोड़ दी थी. इसके कुछ समय बाद बेन के साथ उनके रिश्ते की शुरुआत हुई.

जेनिफर लोपेज
  • 6/9

एलेक्स संग ब्रेकअप के बाद जेनिफर लोपेज को बेन एफ्लेक से मिलते हुए देखा गया था. बेन कई बार जेनिफर के घर के बाहर भी स्पॉट हुए थे. अब खबर है कि जेनिफर और बेन जल्द ही साथ में रहने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. 

जेनिफर लोपेज
  • 7/9

वहीं बेन एफ्लेक, जेनिफर से पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस एना दे अर्मास को डेट कर रहे थे. बता दें कि जेनिफर लोपेज जुड़वां बच्चों- Maximilian David and Emme Maribel की मां हैं. यह बच्चे उनके सिंगर मार्क एंथनी संग शादी से हुए थे. 

जेनिफर लोपेज
  • 8/9

वहीं बेन एफ्लेक, हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर गार्नर संग 13 साल तक शादी में रहे थे. इस शादी से बेन के तीन बच्चे- वायलेट (15), सेराफिना (12) और सैमुएल (9) हैं. कुछ समय पहले बेन एफ्लेक ने गर्लफ्रेंड जेनिफर लोपेज के बच्चों से भी मुलाकात की है. 

(फोटो में अपने बच्चों और मां संग जेनिफर लोपेज)

जेनिफर लोपेज
  • 9/9

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जेनिफर लोपेज जल्द ही फिल्म शॉटगन वेडिंग में नजर आने वाली हैं. 

फोटो सोर्स: जेनिफर लोपेज ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement