जाह्नवी कपूर को अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाते देखा जाता है. कुछ दिनों पहले जाह्नवी कपूर अपनी दोस्त सारा अली खान के साथ केदारनाथ घूमने के लिये गई थीं. दोनों एक्ट्रेसेस ने वहां भोलेनाथ के दर्शन भी किये और खूब सारी मस्ती भी.
केदारनाथ से वापस के आने के बाद जाह्नवी अपने प्रोजेक्ट में बिजी दिखी. काम से ब्रेक लेकर अब जाह्नवी ने खुद के लिये थोड़ा वक्त निकाला है. इसलिये वो फ्राइडे नाइट दोस्तों के साथ आउटिंग के लिये बाहर निकली.
जाह्नवी कपूर, सई मांजेरकर और खुशी कपूर को बांद्रा के रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. दोस्तों के साथ फन करने निकली जाह्नवी कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने Black Heels डाली हुई थी.
वैसे तो पैपराजी जाह्नवी कपूर को ही कैप्चर कर रहे थे, लेकिन कैमरे की नजर एक्ट्रेस की ब्लैक हील्स पर पड़ी. जाह्नवी कपूर की ब्लैक हील्स की डिजाइन काफी हटके थीं, जिसे हर कोई कॉन्फिडेंस के साथ नहीं पहन सकता है.
वहीं जाह्नवी की दोस्त और एक्ट्रेस सई मांजेरकर ने लाइट ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना था. इसके साथ उन्होंने जैकेट कैरी की हुई थी. सई का लुक काफी कैजुअल, पर अच्छा था.
सई मांजेरकर दोस्तों के साथ आउटिंग पर आकर काफी खुश दिखाई दे रही थीं. हंसती-मुस्कुराती सई को देख कर ऐसा लगा, जैसे वो बहुत टाइम बाद दोस्तों के साथ चिल करने के लिये बाहर आई हैं.
जाह्नवी कपूर और सई मांजेरकर का साथ देने के लिये वहां खुशी कपूर भी पहुंची हुई थीं. खुशी ने अपनी बहन की तरह ब्लैक कलर की आउटफिट पहनी थी. खुशी ने ब्लैक स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप पहना था, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं.