scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अब ऐसे दिखते हैं 'पापा कहते हैं' के हीरो जुगल हंसराज, बताया क्यों 35 फिल्में मिलकर भी रहीं अधूरी

जुगल हंसराज
  • 1/9

महेश भट्ट की फिल्म 'पापा कहते हैं' को आज 17 मई को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने एक्टर जुगल हंसराज को मनोरंजन जगत में रातोरात स्टार बना दिया था. उनके ऊपर फिल्माया गाना घर से निकलते ही इतना फेमस हुआ कि आज भी इस गाने को जुगल हंसराज के नाम से याद किया जाता है. आज फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर जानें इसके लीड एक्टर जुगल हंसराज कहां हैं. 

जुगल हंसराज
  • 2/9

इंड‍ियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जुगल ने अपनी फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया है. वे कहते हैं- 'मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि पापा कहते हैं फिल्म ने 25 साल पूरे कर लिए. कभी कभी मुझे लगता है कि मैं बूढा हो गया हूं और कभी कभी बढ़ती उम्र का एहसास नहीं होता है. मेरे दिमाग में मैं अभी भी फिल्म का वही यंग लड़का हूं. लोग आज भी इस गाने को याद रखते हैं. ये बॉलीवुड के सबसे फेमस एल्बम्स में से एक है.'

जुगल हंसराज
  • 3/9

1996 में रिलीज फिल्म पापा कहते हैं एक लैंडमार्क फिल्म है. फिल्म में जुगल के बॉय-नेक्स्ट डोर वाली इमेज देने के अलावा एक्ट्रेस मयूरी कांगो संग उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद की गई थी. फिल्म में राजेश रोशन का म्यूज‍िक बेहद ह‍िट साबित हुआ था. 
 

Advertisement
रेखा के साथ जुगल हंसराज
  • 4/9

बात करें जुगल हंसराज के फिल्मी कर‍ियर की तो, जुगल ने 1983 में फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट एक्ट‍िंग में पैर जमाने शुरू किए थे. मासूम में उनकी मासूमियत ने कईयों का दिल जीता. बाद में उन्होंने उर्म‍िला मातोंडकर के साथ फिल्म आ गले लग जा से लीड एक्टर के तौर पर नई पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद ही उनकी हिट फिल्म पापा कहते हैं रिलीज हुई थी. 

जुगल हंसराज
  • 5/9

लेक‍िन चाइल्ड आर्ट‍िस्ट और पापा कहते हैं के बॉय-नेक्स्ट डोर वाली पॉपुलर इमेज के बावजूद जुगल का फिल्मी कर‍ियर खास चल नहीं पाया. एक्टर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इसपर चर्चा की थी. वे कहते हैं- 'मैंने मनमोहन देसाई के साथ 1989 में अपनी पहली फिल्म साइन की थी. ये मेरा एक्ट‍िंग कमबैक था पर यह कभी शुरू ही नहीं हुआ और आगे मेरे कर‍ियर में इस तरह के किस्से कई बार और हुए.'

जुगल हंसराज
  • 6/9

'आज तक मैंने 35 से 40 प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं जो कभी पूरे ही नहीं हो पाए. पिछले 30 सालों में इतनी बार ऐसा होना दुखद है. मैंने बहुत काम किए हैं पर ये कभी शुरू ही नहीं हुए. ऐसा नहीं है कि मुझे इनमें दिलचस्पी नहीं थी, पर मैं क्या करूं अगर फिल्म चालू ही ना हो तो. काश कि सब फिल्में शुरू होतीं'.

जुगल हंसराज
  • 7/9

जुगल को पिछली बार 2016 में विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी 2 में देखा गया था. इसपर जुगल ने कहा था- 'फिल्म में मेरे सात सीन्स हैं पर यह बहुत अच्छा रोल था. आज आपको मेन हीरो बनकर अपने टैलेंट को दिखाने की जरूरत नहीं है. आप अगर किसी अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, तो भी ये बड़ी बात है'. 
 

जुगल हंसराज
  • 8/9

मालूम हो फिल्मों में ज्यादा मौका नहीं मिलने के बाद जुगल हंसराज ने कर‍ियर में नई राह चुनी. वे एक्टर से राइटर बन गए. उन्होंने 2017 में अपनी पहली नॉवेल 'Cross Connection: The Big Circus Adventure' पब्ल‍िश की थी. 

जुगल हंसराज अपनी पत्नी के साथ
  • 9/9

फिल्मों से दूर अब जुगल न्यूयॉर्क में सेटल हो चुके हैं. यहां वे अपनी पत्नी और बेटे संग रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान जुगल ने अपनी दूसरी नॉवेल लिखकर खत्म की है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement