scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब आमिर खान के प्रैंक से नाराज हुईं जूही, 5 साल तक नहीं की बातचीत

जूही चावला
  • 1/7

90 के दौर में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री जूही चावला का आज जन्मदिन है. जूही ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अगर सफलता चखी है तो कई फ्लॉप फिल्में कर असफलता का स्वाद भी लिया है.
 

आमिर-जूही
  • 2/7

एक जमाने में जूही और आमिर खान काफी करीबी दोस्त माने जाते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. 90 के दौर में जूही और आमिर की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. दोनों की फिल्म कयामत से कयामत तक को आज भी याद किया जाता है.

आमिर-जूही
  • 3/7

लेकिन एक मौका ऐसा आया था जब जूही ने आमिर संग काम ना करने की कसम खा ली. ये बात 23 साल पुरानी है जब जूही फिल्म इश्क की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म में आमिर के अलावा अजय देवगन और काजोल भी काम कर रहे थे.

Advertisement
आमिर-जूही
  • 4/7

उस फिल्म के दौरान आमिर खान ने जूही चावला संग एक ऐसा मजाक कर दिया था कि एक्ट्रेस इतना भड़क गईं कि उन्होंने उनके साथ आगे कभी काम नहीं किया. अब हुआ यूं था कि आमिर ने जूही को कहा था कि वे ज्योतिष विद्या जानते हैं.

आमिर-जूही
  • 5/7

उन्होंने जूही को अपना हाथ दिखाने को कहा. जब इंप्रेस हुईं जूही ने अपना हाथ आमिर के सामने रखा, एक्टर ने उनके हाथ पर थूक दिया. आमिर की इस हरकत ने जूही के गुस्से को सांतवें आसमान पर पहुंचा दिया.
 

आमिर-जूही
  • 6/7

जूही सेट छोड़कर चली गईं और उन्होंने पूरे पांच साल तक आमिर से कोई बातचीत नहीं की. दोनों की उसके बाद साथ में कोई फिल्म भी नहीं देखी गई. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब आमिर ने जूही संग मजाक किया हो. तुम मेरे हो की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही के हाथ में सांप पकड़ा दिया था. लेकिन उस समय वो विवाद वहीं ठंडा पड़ गया था.

आमिर-जूही
  • 7/7

आमिर और जूही ने साथ में 'कयामत से कयामत तक, लव लव लव, तुम मेरे हो, दौलत की जंग जैसी फिल्मों में काम किया है. सभी फिल्में हिट तो साबित नहीं हुई थीं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement