जूही चावला 90 के दशक की सुपरहिट बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया. जूही हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहीं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अब तक कम ही बातें लोगों को पता है. जूही के दो बच्चे हैं जिनमें उनकी एक बेटी जाह्नवी मेहता है.
जाह्नवी मेहता कैमरा और सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. यही वजह है कि उनके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता. कुछ समय पहले जूही ने एक इंटरव्यू में बेटी के करियर को लेकर बात की थी. इसके बाद से जाह्नवी चर्चा में आईं.
जूही ने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी जाह्नवी को पढ़ने का बहुत शौक है. पहले जाह्नवी एक राइटर बनना चाहती थीं. लेकिन कुछ समय बाद उसने मॉडल बनने की इच्छा दिखाई.
उस वक्त जूही ने कहा था कि जाह्नवी कल को एक्ट्रेस बनने का भी सोच सकती है. उन्होंने इस बात के जरिए यही बताया कि जाह्नवी अभी अपने करियर को लेकर गंभीर नहीं है. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि जाह्नवी फिल्मों में आएंगी या नहीं.
बता दें जाह्नवी मेहता, जूही और जय मेहता की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. जून 2019 में जूही ने जाह्नवी के स्कूल फेयरवेल की फोटो शेयर की थी. तब पहली बार जाह्नवी को लोगों ने देखा था. हालांकि इससे पहले भी जूही बेटी के बचपन की तस्वीरें साझा करती आई हैं.
हाल ही में जाह्नवी को आईपीएल मैच के ऑक्शन के दौरान देखा गया था. वे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ नजर आईं थीं. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
मालूम हो शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मालिक हैं. आईपीएल टीम में ऑक्शन के समय जाह्नवी मेहता अपने पिता जय मेहता के साथ ऑक्शन में पहुंची थीं.
जाह्नवी मेहता सोशल मीडिया पर फिलहाल मौजूद नहीं हैं. लेकिन उनकी मां जूही चावला बेटी और बेट के साथ फोटोज साझा करती रहती हैं. जूही के इंस्टाग्राम पर उनकी फैमिली फोटोज उनके खुशहाल परिवार की झलक देती है.