scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का 'झुमका', ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

जूही चावला
  • 1/7

एक्ट्रेस जूही चावला ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है.  उस झुमके के खो जाने से जूही चावला परेशान हो गई हैं.

जूही चावला
  • 2/7

जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है.
 

जूही चावला
  • 3/7

वायरल ट्वीट में जूही ने बताया है- सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेक इन किया, सिक्युरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया.

Advertisement
जूही चावला
  • 4/7

जूही ने आगे बताया- अगर कोई मेरी मदद कर पाया तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी. आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी. ये मेरा मैचिंग पीस  है जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मदद कीजिए.

जूही चावला
  • 5/7

इस लंबी पोस्ट के साथ जूही ने उस डायमंड झुमके की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने अपने हाथ में उस झुमके को पकड़ रखा है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोई ना कोई उन्हें उनका ये वेशकीमती झुमका लाकर दे देगा.
 

जूही चावला
  • 6/7

वैसे जूही चावला इस समय फिल्मों से दूर हैं, ऐसे में उनका लाइमलाइट में आना ही मुश्किल रहता है. लेकिन इस समय जब उनका एक डायमंड झुमका खो गया है, ऐसे में हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.
 

जूही चावला
  • 7/7

हैरानी की बात ये है कि इस समय जूही का एयरपोर्ट पर एक झुमका खो गया है, लेकिन एक महीने पहले वे एयरपोर्ट अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाल रही थीं. उन्होंने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया था कि खराब व्यवस्था की वजह से कई पैसेंजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने इसे शर्मनाक बता दिया था.
 

Credit- Juhi Chawla Instagram

Advertisement
Advertisement