19 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कभी खुशी कभी गम ने कई कलाकारों के करियर बना दिए थे. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है.
फिल्म में करीना कपूर का वो नखरे करने वाली लड़की का किरदार तो अभी भी हंसा देता है. फिल्म में एक्ट्रेस ने 'पू' का रोल प्ले किया था. लेकिन आपको शायद ही याद हो कि उस फिल्म में करीना के बचपन वाले रोल को भी दिखाया था.
फिल्म में एक्ट्रेस मालविका राज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. उन्होंने फिल्म में 'पू' के बचपन वाला रोल प्ले किया था. उस फिल्म में उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन उनकी मासूमियत देखते ही बन रही थी.
लेकिन अब 19 साल बाद वो मासूमियत गायब हो चुकी है. अब मालविका का लुक, उनकी अदाएं, सबकुछ हैरान कर देने वाली हैं. खुद को लाइमलाइट से दूर रखने वालीं मालविका अब अपना जलवा बिखरने को तैयार दिख रही हैं.
वे बहुत जल्द फिल्म स्कॉड में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर मालविका ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था.
हाथ में बंदूक पकड़े मालविका का स्वैग देखते ही बन रहा था. उन्हें देख ये कहां ही नहीं जा सकता है कि एक जमाने में उन्होंने कभी खुशी कभी गम में ऐसा भी कोई रोल प्ले किया था.
मालविका राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टा अकाउंट बताता है कि वे खुद तो काफी कुछ शेयर करती रहती हैं, वहीं उनके फैन्स भी उनकी हर तस्वीर को वायरल करवा देते हैं.