शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर, ऋतिक रोशन समेत अन्य मल्टीस्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम में बड़े एक्टर्स के बीच एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने दर्शकों के दिल में अपनी अलग छाप छोड़ी थी. प्यारी सी मुस्कान, मासूमियत से भरी आंखें जैसी बखूबियों की वजह से चाइल्ड आर्टिस्ट जिबरान खान को लोगों ने काफी पसंद किया. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. अब इन 20 सालों में जिबरान खान में काफी बदलाव आ चुका है. जिबरान के सरप्राइजिंग ट्रांसफॉर्मेशन आपको भी हैरान कर देगी.
कभी खुशी कभी गम में जिबरान खान ने शाहरुख खान और काजोल के बेटे कृष का रोल प्ले किया था. फिल्म में जिबरान ने एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही, साथ ही अपनी क्यूट स्माइल से भी लोगों पर जादू चलाया.
ये बात कम ही लोग जानते हैं कि जिबरान खान, टीवी एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. फिरोज खान, पॉपुलर टीवी शो महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर हैं.
जिबरान का जन्म 4 दिसंबर 1993 को मुंबई में हुआ था. उनकी दो बहनें फराह खान बारी और सनाह खान है. जिबरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखें तो जिबरान में जबरदस्त बदलाव देख आप भी हैरान रह जाएंगे. फोटोशूट्स की इन तस्वीरों में चाइल्ड आर्टिस्ट जिबरान हैंडसम हंक नजर आ रहे हैं.
उन्होंने खुद को काफी फिट भी कर लिया है. वर्कआउट वीडियोज में जिबरान की स्फूर्ति और उनकी फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
जिबरान ने मुंबई में ही प्राइवेट स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की और इसके बाद श्रीमती मीठीबाई मोतीराम कुंदननी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएशन की है.
जिबरान ने कभी खुशी कभी गम के अलावा कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. वे रिश्ते और क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जिबरान खान ने ब्रह्मास्त्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जिबरान ने कहा था कि उन्हें कभी खुशी कभी गम वाले स्टारकिड की छवि से निकलना है और अलग पहचान बनानी है.