scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के बाद शूट पर लौटीं काजल अग्रवाल, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया स्वागत

चिरंजीवी संग काजल और गौतम
  • 1/8

सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी शादी के बाद से चर्चा में हैं. हसबेंड गौतम किचलू संग वेकेशन से वापस लौटने के बाद अब काजल अग्रवाल अपने पर्सनल फ्रंट पर फिर से सक्रिय हो गई हैं. वे मेगास्टार चिरंजीवी संग फिल्म आचार्या की शूटिंग करने के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. शूटिंग सेट पर उनका खास स्वागत किया गया. 
 

चिरंजीवी संग काजल और गौतम
  • 2/8

निखिल मुरुगन ने ट्विटर पर फिल्म सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें चिरंजीवी पूरी टीम समेत काजल और गौतम का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. काजल के साथ गौतम भी सेट पर शामिल हुए और कपल को टीम की तरफ से प्यारा सा सरप्राइज दिया गया.

आचार्या के सेट पर काजल और गौतम
  • 3/8

चिरंजीवी ने कपल को फूलों का गुल्दस्ता दिया और उनका स्वागत किया. कपल इस दौरान केक काटते भी नजर आ रहे हैं और आस-पास के लोग उन्हें चीयर कर रहे हैं. चिरंजीवी ने कपल को आशीर्वाद और प्यार दिया.

Advertisement
काजल अग्रवाल संग गौतम किचलू
  • 4/8

फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी. काजल के स्वागत में चिरंजीवी के अलावा फिल्म आचार्या के निर्देशक कोराटाला शिवा और बाकी टेक्नीशियन्स भी नजर आए. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

काजल अग्रवाल, गौतम किचलू
  • 5/8

बता दें कि फिल्म में पहले चिरंजीवी के अपोजिट त्रिशा को कास्ट किया गया था. मगर किसी कारण तृशा ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया. अब फिल्म में काजल अग्रवाल सुपरस्टार चिरंजीवी के अपोजिट नजर आएंगी. 

काजल अग्रवाल संग गौतम किचलू
  • 6/8

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर, 2020 को बिजनेसमैन गौतम किचलू संग विवाह कर लिया. मुंबई के प्लश होटल में करीबियों की मौजूदगी में काजल-गौतम ने सात फेरे लिए. इसके बाद दोनों वेकेशन के लिए मालदीव चले गए थे.
 

काजल अग्रवाल, गौतम किचलू
  • 7/8

शादी और हनीमून ट्रिप की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. शादी और एंजॉयमेंट के बाद अब एक्ट्रेस अपने काम में फिर से बिजी हो गई हैं. फिल्म आचार्या की बात करें तो इसे साल 2021 में रिलीज किया जाएगा.

काजल अग्रवाल, गौतम किचलू
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @Nikil Murukan, @kajalaggarwalofficial
 

Advertisement
Advertisement