scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: हनीमून ट्रिप पर काजल, पति संग लिया डीप सी डाइविंग का मजा

गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इनदिनों हनीमून ट्रिप पर हैं. वे हसबेंड गौतम किचलू के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस लगातार हनीमून ट्रिप से फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में सी डाइविंग करते हुए एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर की हैं.

गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 2/8

काजल हसबेंड गैतम संग डीप सी डाइविंग का आनंद लेती नजर आ रही हैं. समंदर के अंदर से उन्होंने कई सारी फोटोज फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर साझा की हैं. कपल की शानदार बॉन्डिंग इस दौरान देखी जा सकती है.

गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 3/8

हाल ही में एक्ट्रेस ने सी डाइविंग करते हुए फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- मुझे सागर पसंद है. मुझे नीला रंग हमेशा से अच्छा लगता है. कितना शांत और ठहरा हुआ. उतना ही डरावना भी.

Advertisement
गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 4/8

मालदीव ट्रिप में काजल हसबेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने कई सारी अंडरवाटर फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे गौतम संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. 

गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 5/8

एक अंडरवाटर तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- समुद्र के साथ कुछ समय अकेले रह कर देखिए. आपको उन सवालों का जवाब मिल जाएगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 6/8

काजल ने 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम से शादी कर ली. काजल अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे शादी को लेकर अपनी फीलिंग्स फैन्स संग खुलकर शेयर कर रही हैं. 

गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल
  • 7/8

काजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे उन्हें किचलू सरनेम अच्छा लगता है. उसकी साउंड से उन्हें प्यार है. एक्ट्रेस का मानना है कि वे इस नए तरह के जीवन में ढलने की कोशिश कर रही हैं और वक्त के साथ ये हो जाएगा. काजल प्यार से अपने हबी को किचलू जी कह कर बुलाती हैं. 

काजल अग्रवाल
  • 8/8

फोटो साभार-  @ kajalaggarwalofficial

Advertisement
Advertisement