scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हाथों में मेहंदी-फूलों का मांगटीका, शादी के बाद काजल अग्रवाल की पहली तीज

काजल अग्रवाल
  • 1/8

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शादी के बाद अपनी पहली तीज मनाई. हाथों में मेहंदी और ग्रीन आउटफ‍िट पहने काजल हर‍ियाली तीज को दिल से एंजॉय करती नजर आईं. उन्होंने तीज त्यौहार मानते अपनी सोलों फोटोज और फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
 

काजल अग्रवाल
  • 2/8

काजल ने हर‍ियाली तीज के मौके पर ग्रीन आउटफ‍िट चुना. वेलाइट ग्रीन कलर के एथ‍न‍िक वियर में हाथों में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने गले और कान में हेवी जूलरी, लाल बिंदी और माथे पर लाल गुलाब के फूल को मांगटीका के तौर पर अपना गहना बनाया है. 
 

काजल अग्रवाल
  • 3/8

इंस्टाग्राम स्टोरी पर काजल ने अपनी मां और फैमिली के अन्य सदस्यों के साथ भी तस्वीरें साझा की है. एक्ट्रेस के चेहरे की रौनक बता रही है कि वे शादी के बाद अपनी पहली तीज में कितनी खुश हैं. 
 

Advertisement
काजल अग्रवाल
  • 4/8

काजल की इस तस्वीर पर कई लोगों ने उन्हें प्यार भेजा है. उनके फैंस ने हार्ट इमोजी और हार्ट आई इमोजी के साथ काजल को सराहा है. अब तक लाखों लोगों ने काजल की पोस्ट को लाइक भी किया है. 
 

काजल अग्रवाल
  • 5/8

बता दें काजल ने पिछले साल कोरोना पैन्डेमिक में मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. उनकी शादी की खबर सभी के लिए एक सरप्राइज था. इस अनाउंसमेंट के कुछ दिन बाद ही काजल और गौतम सात जन्मों के बंधन में बंध गए थे. 

काजल अग्रवाल-गौतम किचलू
  • 6/8

लोगों ने गौतम किचलू का नाम पहली बार सुना था पर काजल उन्हें पिछले कई सालों से जानती थी. वोग के साथ बातचीत में काजल ने अपनी शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वे और गौतम सात साल से दोस्त थे और पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

काजल अग्रवाल-गौतम किचलू
  • 7/8

उन्होंने आगे बताया 'हम अक्सर मिलते रहते थे. लॉकडाउन में जब कुछ हफ्तों तक हम नहीं मिले तो हम ग्रॉसी स्टोरी पर एक-दूसरे को देखने के बहाने मिलते थे. तब जाकर हमें एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं.'    

काजल अग्रवाल-गौतम किचलू
  • 8/8

30 अक्टूबर 2020 को काजल और गौतम ने पर‍िवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें कई दिनों तक वायरल हुईं. मालदीव में काजल और गौतम का हनीमून पीर‍ियड भी शानदार रहा, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने साझा की थी. 

Photos: @kajalaggarwal_official

Advertisement
Advertisement