scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हनीमून पर पति संग रवाना हुईं काजल अग्रवाल? तस्वीरें दे रही हिंट

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 1/8

शादी के बंधन में बंधने के बाद एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पति गौतम किचलू संग नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं. शादी के बाद अब दोनों हनीमून पर निकल चुके हैं. ऐसा उनकी तस्वीरों ने हिंट दिया है. पहले काजल ने पासपोर्ट की तस्वीरें शेयर की थी, अब उनके पति गौतम की लेटेस्ट पोस्ट से उनके हनीमून पर जाने का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

गौतम क‍िचलू
  • 2/8

गौतम ने एक शानदार लोकेशन के बीच खड़े होकर फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- 'जरूरी एहतियात बरतते हुए सफर कर पाने के लिए आभारी हूं. धीरे-धीरे हम नॉर्मल की तरफ बढ़ रहे हैं. खूबसूरत जगहों के प्रति मेरा लगाव जारी है'. 
 

काजल अग्रवाल
  • 3/8

इस तस्वीर में गौतम ऐसी लोकेशन पर खड़े देखे जा सकते हैं जो शायद किसी रिजॉर्ट का है. नीचे नीला पानी भी साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा गौतम ने फ्लाइट के अंदर पायलट केबिन की फोटो भी शेयर की है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Alternative profession? 🤔

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug) on

Advertisement
काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 4/8

उनकी ये दो तस्वीरें काफी है ये बताने के लिए कि काजल के साथ वे अपने हनीमून पर रवाना हो चुके हैं. वहीं इससे पहले काजल ने भी पासपोर्ट की फोटोज शेयर कर लिखा था- 'जाने के लिए तैयार'. शादी के बाद पति के साथ यूं पासपोर्ट दिखाना उनके हनीमून ट्रैवल प्लान का हिंट दे रहा था.

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 5/8

मालूम हो कि काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर को मुंबई स्थ‍ित ताज होटल में सात फेरे लिए. उनकी शादी करीबियों के बीच हुई. कुछ गेस्ट्स शादी में पहुंचे और कुछ ने इसे वर्चुअली अटेंड किया. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 6/8

शादी के बाद दोनों नए घर में श‍िफ्ट हुए. नए घर में गृहप्रवेश की पूजा करते गौतम ने फोटो शेयर की थी. काजल ने भी जिंदगी की नई शुरुआत करने की बात साझा की थी. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 7/8

एक्ट्रेस ने शादी के बाद प्री-वेड‍िंग और पोस्ट-वेड‍िंग की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इनमें उनके आउटफिट्स से लेकर शादी के रस्मों की चर्चा थी. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 8/8

काजल की शादी फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था. शादी की अटकलों के बाद जब एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म किया तो उन्हें हर जगह से शादी की शुभकामनाएं मिली. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड थे. 
 

Advertisement
Advertisement