scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

काजल ने शेयर की पोस्ट-वेडिंग फोटोज, येलो साड़ी में दिखीं गॉर्जियस

काजल अग्रवाल
  • 1/11

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने पोस्ट-वेड‍िंग पति गौतम किचलू के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें शादी से पहले की है, पर अब काजल ने इन फोटोज में उनकी साड़ी के पीछे की बैकग्राउंड स्टोरी भी शेयर की है. दरअसल, काजल का यह लाजवाब यलो साड़ी चार महीने पहले लॉकडाउन के बीच यानी जून में तैयार किया गया था. अब मैचिंग मास्क पहने काजल ने पति संग ये प्री-वेड‍िंग फोटोज शेयर किए हैं.  
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 2/11

यलो साड़ी पहने काजल इनमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग मास्क भी लगाया हुआ है. उनके हसबैंड गौतम किचलू भी शेरवानी और मैचिंग मास्क लगाए देखे जा सकते हैं. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 3/11

काजल ने कुछ कैंड‍िड फोटोज भी साझा किए हैं. अब आते हैं इस खूबसूरत सी साड़ी पर. मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस साड़ी को तैयार किया है. 
 

Advertisement
काजल अग्रवाल
  • 4/11

काजल ने उन्हें शुक्रिया कहते हुए लिखा- 'सख्त लॉकडाउन के बीच जून में जब कुछ भी मुमक‍िन नहीं था, तो मेरे लिए अपनी टीम को इकट्ठा कर इस साड़ी को तैयार करने के लिए धन्यवाद मेरे प्यारे @manishmalhotra05 मैं आपकी मेहनत और प्यार को दिल से धन्यवाद देती हूं, जिसका आप हिस्सा हो. ढेर सारा प्यार'. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 5/11

काजल ने इससे पहले अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर की थी. उन्होंने गौतम के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत पर स्पेशल नोट भी लिखा था. साथ ही शादी के एक रस्म 'Jeelakarrabellam' के बारे में भी बताया था. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 6/11

अपनी वेड‍िंग सेरेमनी में कोव‍िड प्रोटोकॉल फॉलो करने को लेकर भी काजल ने चर्चा की. उन्होंने बताया कि उनकी शादी छोटी सी सेरेमनी थी जिसमें हर एक गेस्ट का कोरोना टेस्ट किया गया था. कुछ लोगों ने उनकी शादी को वर्चुअली अटेंड किया. उन्होंने शादी में आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया. 
 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 7/11

काजल और गौतम के वेड‍िंग रिसेप्शन की फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही थी. इसमें काजल गोल्डन कलर के आउटफिट में चोकर नेकपीस, हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए दिखीं. 

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 8/11

गौतम किचलू ने भी शादी के बाद पत्नी काजल की पहली तस्वीर साझा की थी. फोटो में काजल सुबह उठकर कुर्सी पर बैठी हुई हैं. उनके बाल बिखरे हुए हैं और उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है. टी-शर्ट पहने और आंखें बंद करके काजल कैमरा के लिए फनी पोज कर रही हैं. गौतम ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मिसेज किचलू बनकर उठने के बाद.' 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Waking up as Mrs Kitchlu

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug) on

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 9/11

काजल ने अपनी वेड‍िंग आउटफिट की फोटोज भी शेयर की. काजल ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का बनाया बेहद खूबसूरत रेड और गोल्डन लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने गोल्ड जूलरी पहनी थी. 
 

Advertisement
काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 10/11

अपने आउटफिट की फोटो शेयर करते हुए काजल ने अनामिका खन्ना के नाम एक खूबसूरत नोट लिखा था. वह लिखती हैं- मेरी सबसे प्यारी अनामिका इस कपड़े की हर छोटी डिटेल से मुझे प्यार हो गया है. तुम्हारी कड़ी मेहनत, जटिलता, हर डिटेल पर तुम्हारा ध्यान और सबसे जरूरी तुम्हारा प्यार जो तुमने इस कला के टुकड़े में दिया है उस सबके लिए शुक्रिया.

काजल अग्रवाल-गौतम क‍िचलू
  • 11/11

काजल की शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

Photos: Kajal Aggarwal Instagram
 

Advertisement
Advertisement