scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

काजल अग्रवाल ने सासू मां के बर्थडे पर शेयर की अनसीन फोटोज, अलग अंदाज में किया विश

काजल अग्रवाल
  • 1/8

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में गौतम किचलू से शादी रचाई है. उनकी शादी को करीब डेढ महीना पूरे होने वाले हैं. अपनी शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपने पति संग लगातार तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं. उनकी उन तस्वीरों से दोनों का प्यार नजर आता है. उनके फैंस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं. 

काजल अग्रवाल
  • 2/8

हाल ही में काजल ने अपनी सासू मां धीरा किचलू के जन्मदिन के मौके पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें दोनों की एक दूसरे की तरफ काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. बता दें आज 13 दिसंबर 2020 को काजल की सासू मां धीरा किचलू का जन्मदिन है. इसी खास मौके पर काजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में काजल और उनकी सासू मां का प्यार साफ-साफ नजर आ रहा है. 

काजल अग्रवाल
  • 3/8

काजल द्वारा साझा गई पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. इस तस्वीर में काजल अपनी सासू मां का हाथ चूमते नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ में लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेशुमार प्यार भी दे रहे हैं.  

Advertisement
काजल अग्रवाल
  • 4/8

काजल की दूसरी फोटो में आप देख सकते हैं काजल अपनी सासू मां के साथ गले लगती हुई नजर आ रहीं हैं. तस्वीर को देखकर लगता है दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है. काजल ने जो तीसरी तस्वीर साझा की है वो उनकी हल्दी सेरेमनी की फोटो है. जिसमें दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ है और दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

काजल अग्रवाल
  • 5/8

काजल की चौथी यानि की अंतिम फोटो में एक फैमिली पिक्चर शेयर की है. इस तस्वीर में काजल अपने पति गौतम किचलू और सास-ससुर संग नजर आ रही हैं. इस फोटो में काजल को दुल्हन के जोड़े में देखा जा सकता है. 

काजल अग्रवाल
  • 6/8

तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने अपनी सासू मां के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी सासू मां को विश भी किया है "हैप्पी बर्थडे माॅम'' काजल अपनी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बटोर रहीं हैं. 

काजल अग्रवाल
  • 7/8

बता दें उनकी इन तस्वीरों पर काजल की बहन निशा अग्रवाल ने भी कमेंट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे धीरा आंटी.' काजल अग्रवाल अपने पति गौतम संग मैर‍िड लाइफ खूब एंजाॅय कर रही हैं. 

काजल अग्रवाल
  • 8/8

काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में दिखेंगी. इसके अलावा काजल 'हे सिनामिका' में भी नजर आएंगी. 

Advertisement
Advertisement