एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. वे इसी महीने 30 अक्टूबर को गौतम किचलू संग सात जन्म के रिश्ते में बंधने वाली हैं. काजल अग्रवाल साउथ की सुपरस्टार हैं. हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनके बारे में तो हर कोई जानता ही है, लेकिन उनके जीवनसाथी गौतम किचलू को शायद ही कोई जानता हो. आइए हम बताते हैं कौन हैं गौतम किचलू.
गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिविंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. हाउस डिजाइन के अलावा गौतम किचलू की कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान बेचती है.
काजल संग कभी भी गौतम की कोई तस्वीर पब्लिकली सामने नहीं आई, लेकिन गौतम के इंस्टाग्राम पर एक नजर डालें तो साल 2016 को किए गए एक पोस्ट में काजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रिएक्ट भी किया है.
तस्वीर पर काजल का यह रिएक्शन कहीं ना कहीं यही बताता है कि दोनों बहुत पहले से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों ने लंबे समय तक अपने रिलेशन को प्राइवेट ही रखा है.
शादी की अनाउंसमेंट के बाद ट्विटर पर दोनों की कुछ पुरानी फोटोज वायरल होने लगी है. ये तस्वीर किसी पार्टी की है जिसमें काजल और गौतम दोनों नजर आ रहे हैं. इन्हें देखकर उनकी नजदीकी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
गौतम के सोशल मीडिया अकाउंट को देखें तो लगता है उन्हें ट्रैवलिंग का काफी शौक है. वे अक्सर देश-विदेश की खूबसूरत इंटीरियर्स शेयर करते रहते हैं.
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने बॉलीवुड मूवी 'क्यों हो गया ना' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें साउथ फिल्मों के ऑफर्स आने लगे. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. लेकिन हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अच्छी पहचान बनाई है.
काजल अग्रवाल को सिंघम में अजय देवगन के साथ देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई. सिंघम के अलावा काजल ने स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है.
उनकी अपकमिंग फिल्मों में तेलुगू और तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड मूवी मुंबई सागा भी शामिल है. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है. इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया.