scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'हलचल' के सेट पर हुई थी Kajol-Ajay Devgn की पहली मुलाकात, एक्ट्रेस को दोबारा देखना तक नहीं चाहते थे 'सिंघम'

काजोल, अजय देवगन
  • 1/12

बॉलीवुड एक्टर काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को फैन्स का बेशुमार प्यार मिलता आया है. दो अलग नेचर के लोग एक-दूसरे का हाथ जिंदगीभर के लिए थाम सकते हैं, यह कपल इस बात का परफेक्ट उदाहरण है. काजोल का एक ओर सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है तो वहीं, अजय देवगन काफी शांत स्वभाव के हैं. दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन फिर भी एक साथ हैं और कपल गोल्स सेट करते नजर आते हैं. 

काजोल, अजय देवगन
  • 2/12

काजोल और अजय देवगन 24 फरवरी को अपनी शादी की 23वीं सालगिराह मना रहे हैं. फिल्मी कपल शादी के मंडप तक कैसे पहुंचा यह बहुत ही दिलचस्प किस्सा रहा है. 

काजोल, अजय देवगन
  • 3/12

एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि फिल्म 'हलचल' के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. काजोल काफी लाउड बात करती थीं और अजय को उनका इस तरह का बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया था. अजय देवगन ने खुलासा किया था कि पहली मुलाकात के बाद उन्हें काजोल बिल्कुल पसंद नहीं आई थीं और वह उनसे दोबारा मिलना नहीं चाहते थे. हालांकि बाद में यह फीलिंग बदल जरूर गई थी.

Advertisement
काजोल, अजय देवगन
  • 4/12

अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं काजोल से फिल्म हलचल की शूटिंग से पहले एक बार मिला था. सच कहूं तो मैं उससे इसके बाद दोबारा नहीं मिलना चाहता था. जब आप उससे पहली बार मिलते हो तो वह एक लाउड, घमंडी और बहुत बात करने वाली इंसान लगी थीं. इसके अलावा हम व्यक्तित्व के मामले में एक-दूसरे से बहुत अलग भी थे, लेकिन मुझे लगता है जो होना होता है, हो ही जाता है." 

काजोल
  • 5/12

जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी तो दोनों ही उस समय किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई. साथ वक्त बिताने लगे. उस दौरान काजोल अजय से अपने रिलेशनशिप और लव-लाइफ को लेकर एडवाइज लिया करती थीं और 'बाबा जी' की तरह अजय उन्हें टिप्स देते थे. 

काजोल
  • 6/12

काजोल का ब्रेकअप हुआ तो अजय ने ही उन्हें संभाला था. समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली. शादी देवगन हाउस के टेरेस पर परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी. एक इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया था कि वह जिंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं. इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया. 

काजोल
  • 7/12

काजोल ने कहा कि मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे. हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं. मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून. एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था.

काजोल
  • 8/12

"उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी, लेकिन 25 साल की उम्र में मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं सेटल हो जाऊं. वह चाहते थे कि मैं करियर पर फोकस करूं. इस फैसले में मेरी मां तनुजा ने मेरा सपोर्ट किया और फिर अजय से मेरा रिश्ता शादी तक पहुंच गया."

काजोल, अजय देवगन
  • 9/12

जब मां को अजय के बारे में काजोल ने बताया तो तनुजा ने कहा कि उनके पिता जी एक महान स्टंट डायरेक्टर थे. वह इंडस्ट्री में तब आए जब मुझे काम किए हुए कुछ साल हो गए थे. वह काफी गुड लुकिंग थे. बहुत करिश्माई थे. उनका बेटा अजय उनसे ज्यादा गुड लुकिंग और करिश्माई है. 

Advertisement
काजोल, अजय देवगन
  • 10/12

हालांकि, काजोल को अजय देवगन पहली मुलाकात में काफी खडूस और अजीब लगे थे. काजोल ने कहा था, "जब मैं अजय देवगन से पहली बार मिली, तब वह कॉफी पी रहे थे और हर किसी को घूर रहे थे. यह बहुत अजीब था. ऐसे किसी इंसान को देखना मेरे लिए अजीब था, लेकिन जब हमारी बातें शुरू हुईं, तो मैंने महसूस किया कि नहीं, यह एक समझदार इंसान है, जो कि कम बोलता है." 

काजोल, अजय देवगन
  • 11/12

काजोल और अजय देवगन शादी के बाद दो महीने के लिए हनीमून पर गए थे. काजोल का कहना रहा कि मैंने दो महीने के शानदार हनीमून पर जाने की शर्त रखी थी, लेकिन 40 दिन बाद हम वापस आ गए थे. 

काजोल
  • 12/12

'हलचल' फिल्म के बाद काजोल और अजय देवगन ने एक साथ कई फिल्में कीं जो हिट रहीं जैसे 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम'. आज दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम न्यासा और युग देवगन है. बेटी बड़ी है और बेटा छोटा.

Advertisement
Advertisement