scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब काजोल की शादी के फैसले से नाराज हुए थे पिता, 4 दिन तक नहीं की बात

काजोल-अजय
  • 1/8

बॉलीवुड में जब भी चर्चित जोड़ियों की बात आती है, तब अजय देवगन और काजोल का नाम आना लाजिमी रहता है. ये फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा कपल है जिसे हर कोई परफेक्ट मानता है, जिनके बीच तनाव की कोई भी खबर कभी सामने नहीं आती है.
 

काजोल-अजय
  • 2/8

अजय देवगन और काजोल की शादी 22 साल हो चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री आज भी सभी को इंप्रेस कर जाती है. लेकिन जिस कपल को इतना सफल माना जाता है, एक जमाने में इस शादी से काजोल के पिता खुश नहीं थे.

काजोल-अजय
  • 3/8

आलम ये था कि शादी के बाद काजोल के पिता ने उनसे चार दिन तक बातचीत नहीं की. वे उनसे नाराज बैठे रहे. अब इस बारे में खुद काजोल ने विस्तार से बताया है.

Advertisement
काजोल-अजय
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया है कि उनकी अजय देवगन संग शादी मां की वजह से हो पाई है. वे कहती हैं- मेरे पिता 24 साल की उम्र में  शादी करने के खिलाफ थे. वे चाहते थे पहले मैं कुछ काम कर लूं. लेकिन मेरी मां ने काफी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने मन की करूं. मैं किस्मत वाली हूं कि समय-समय पर सभी ने मेरा सपोर्ट किया.

काजोल-अजय
  • 5/8

काजोल आगे कहती हैं- शादी के लिए राजी माता-पिता हो गए थे. लेकिन मेरे पिता ने पूरे चार दिन तक बात नहीं की. वे यहीं मानते रहे कि मुझे मेरे करियर पर फोकस करना चाहिए था. लेकिन मैंने फैसला कर लिया था. कोई प्रपोसल नहीं था, मुझे बस पता था कि अजय के साथ ही जिदंगी बितानी है.

काजोल-अजय
  • 6/8

आज इतने सालों बाद काजोल का ये फैसला भी सही साबित हुआ है और उनकी शादी भी मजबूती से बढ़ती दिख रही है. काजोल और अजय दो बच्चों के पेरेंट हैं. उनकी एक बड़ी बेटी है और एक बेटा है.
 

काजोल-अजय
  • 7/8

वैसे इंटरव्यू में काजोल ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनकी मां ने ही हर मुश्किल परिस्थिति में उन्हें समझाया है, सहारा दिया है. 

काजोल-अजय
  • 8/8

काजोल-अजय के फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ने इश्क, प्यार तो होना ही है, गुंडाराज, राजू चाचा और सुपरहिट फिल्म तानाजी में साथ काम किया है.

Photo Credit- Kajol Instagram

Advertisement
Advertisement