बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की क्या आपको 'छुटकी' उर्फ राजेश्वरी सिंह याद है? इन्होंने फिल्म में काजोल की छोटी बहन का अहम किरदार निभाया था.
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म का हर किरदार अपने आप में अलग पहचान रखता है. आज भी इसके हर कैरेक्टर को हम प्यार करते हैं. राज और सिमरन के अलावा अगर किसी ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई तो वह छुटकी ही है.
इनका रियल लाइफ नाम पूजा रूपारेल है. फिल्म में इन्हें मजाकिया, मजबूत और खूबसूरत लड़की के रूप में देखा गया था. अब सोशल मीडिया पर पूजा रूपारेल की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज वायरल हो रही हैं.
फैन्स इनके यंगर वर्जन को देखकर हैरान हो रहे हैं. आज इन्हीं की कुछ तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं. पूजा रूपारेल इस समय इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.
बता दें कि पूजा रूपारेल रियल लाइफ में सोनाक्षी सिन्हा की कजिन बहन हैं. इन्हें 'एक्सः पास्ट इज प्रेजेंट', 'पीला आधी अक्षर' में देखा गया है. इसके अलावा यह एक एक्शन सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पूजा रूपारेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक बार बताया था कि किरदार में मैं जिस तरह ह्यूमर और विट के साथ चीजों को करती हूं, रियल लाइफ में भी मैं ऐसी ही हूं.
पूजा ने आगे कहा कि मेरे दिल के करीब है छुटकी का किरदार. घर पर मेरा परिवार मुझे दादी मां बुलाता है. मैं छह साल तक घर में अकेली बच्ची थी. मैं बड़ों की तरह बात करती थी. छुटकी में भी फिल्म में यह सभी चीजें नजर आई हैं.