बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर बार की तरह इस साल भी अपनी फैमिली संग दुर्गा पूजा के पर्व को सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर रानी मुखर्जी को भी इनके साथ स्पॉट किया गया. दोनों ही दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं.
काजोल ने नीले रंग की शिफॉन की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने चोकर जूलरी और न्यूड मेकअप कैरी किया था. ईयररिंग्स के साथ उनका लुक कम्प्लीट नजर आ रहा था.
वहीं, रानी मुखर्जी गोल्डन बॉर्डर वाली मस्टर्ड सिल्क साड़ी में बालों को बन में बांधे नजर आईं. बड़ी-सी लाल बिंदी और गले में सफेद मोतियों से बना रानी हार, उनका लुक को कम्प्लीट कर रहा था.
पैपराजी को दोनों ने ही दुर्गा पूजा के दौरान पोज दिए. इससे पहले काजोल बेटे युग के साथ भी स्पॉट हुई थीं. वह पंडाल में उनका हाथ पकड़े नजर आई थीं. इस दौरान युग ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. साथ ही काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी औक मां तनुजा भी स्पॉट हुई थीं.
बता दें कि बीते दिन काजोल का दुर्गा पंडाल से एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में काजोल अपने अंकल से लंबे वक्त के बाद मिलकर इमोशनल होती नजर आई थीं.
हालांकि, इस वीडियो में काजोल का फ्रंट से तो फेस नहीं दिख पाया, लेकिन आंसू पोछती जरूर दिखीं. अंकल भी उन्हें इमोशनल होने से मना करते नजर आए थे.
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंग' में नडर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने साउथ एक्ट्रेस रेवथी संग अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान किया है.
रानी मुखर्जी की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आएंगी. उनकी पिछली फिल्म 'मर्दानी 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.