scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

काजोल से सलमान तक, अपने घर से इतने पैसे कमा रहे ये सेलेब्स, हर महीने हो रही लाखों की कमाई

 सलमान खान
  • 1/8

बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ फिल्मों या एडवर्टाइजमेंट से ही पैसे नहीं कमाते हैं, बल्कि अपने घर से भी लाखों रुपये की कमाई करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कोई अपने घर से पैसे कैसे कमा सकता है? दरअसल, कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनके पास एक से ज्यादा घर हैं. ऐसे में वो अपने खाली पड़े घर को किराय पर देकर लाखों रुपये कमाते हैं. 

 सलमान खान
  • 2/8

सलमान खान से अमिताभ बच्चन तक, कई सेलेब्स ने लाखों रुपये प्रति महीने में अपना घर किराए पर दिया है. अब इस लिस्ट में काजोल का नाम भी जुड़ गया है. तो आइए इस खास मौके पर आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताते हैं. 
 

काजोल
  • 3/8

काजोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपना मुंबई का एक अपार्टमेंट 90 हजार रुपये प्रति महीने पर किराय पर उठाया है. काजोल ने 2 साल के लिए यह डील की है. रिपोर्ट के मुताबिक काजोल की यह प्रॉपर्टी 771 स्क्वायर फुट एर‍िया में फैली है. यह अपार्टमेंट हिरानंदानी गार्डन्स के एटलांट‍िक प्रोजेक्ट के 21वें फ्लोर पर मौजूद है. इस अपार्टमेंट का लीज और लाइसेंस अग्रीमेंट 3 दिसंबर को रज‍िस्टर किया गया था. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार किराएदार ने 3 लाख रुपये का सिक्योर‍िटी अमाउंट डिपॉज‍िट किया है.  

Advertisement
 सलमान खान
  • 4/8

 सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान फिल्मों के साथ अपने कई बिजनैस से भी बड़ी कमाई करते हैं. लेकिन अब एक्टर अपने घर से भी कमाई कर रहे हैं. सलमान ने अपना मुंबई का एक अपार्टमेंट 95 हजार रुपये प्रति महीने पर किराय पर उठाया है. सलमान का 758 स्कायर फुट अपार्टमेंट शिव अस्थान हाइट्स, बांद्रा वेस्ट की 14वीं मंजिल पर स्थित है. 
 

अमिताभ बच्चन
  • 5/8

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन को अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 10 लाख रुपये प्रति महीने पर किराय पर दिया है. अमिताभ ने दो साल के लिए यह डील की है. 

सैफ अली खान
  • 6/8

सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने अपना बांद्रा अपार्टमेंट 3.5 लाख रुपये प्रति महीमे पर किराए पर दे रखा है. सैफ की यह प्रॉपर्टी 1,500 वर्ग फुट में फैली हुई है और इसमें दो कार पार्किंग हैं. 

करण जौहर
  • 7/8

करण जौहर
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपनी दो प्रॉपर्टी किराए पर दी हैं. दोनों प्रॉपर्टी से करण हर महीने लाखों की कमाई करते हैं. एक प्रॉपर्टी उन्होंने 17.56 लाख प्रति महीना और दूसरी प्रॉपर्टी 6.15 लाख प्रति महीना के हिसाब से किराए पर दी है. 

अभिषेक बच्चन
  • 8/8

अभिषेक बच्चन
रिपोर्ट के मुताबिक, भिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन संग मिलकर जुहू में अपने  Vatsa और Ammu बंगलो के ग्राउंड फ्लोर को 18.9 लाख प्रति महीने के हिसाब से किराए पर दिया है. दोनों प्रोपर्टी जलसा के पास में स्थित हैं, जहां बच्चन परिवार रहता है. यह प्रॉपर्टी 3,150 वर्ग फुट में फैली हुई है.

Advertisement
Advertisement