बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल गुरुवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाएंगी. इस मौके को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस बुधवार शाम मुंबई के एल सैलून में बेटी न्यासा संग स्पॉट हुईं.
इस दौरान काजोल ने फ्लावर प्रिंट ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं, बेटी न्यासा व्हाइट फिटेड टॉप और प्रिटंड पैंट्स में नजर आईं. दोनों ने ही मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.
दोनों के ही लुक की सराहना हो रही है. फैन्स को फ्लावर प्रिंट इनका काफी पसंद आया है. सोशल मीडिया पर काजोल की बेटी न्यासा संग कई फोटोज वायरल हो रही हैं.
काजोल बॉलीवुड की सबसे कूल मॉम में से हैं और उन्होंने इसे हर बार साबित किया है. अपनी मां और सुपरस्टार डैड अजय देवगन की तरह, बेटी न्यासा देवगन भी लाइमलाइट बटोरना जानती हैं.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. काजोल अपनी बेटी के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं, और इसका सबूत हमने उनके सोशल मीडिया पर हर बार देखा है.
उन्होंने यह भी साझा किया है कि उन्हें अपनी बेटी पर कितना गर्व है. न्यासा ने भी खुलासा किया है कि वह अपनी मां की तरह हैं, और काजोल भी अपनी बेटी के संग काफी चिल रहती हैं.
इस दौरान का उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बॉस की तरह चलती नजर आ रही हैं. बता दें कि काजोल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बेखुदी' से की थी.
इसके बाद काजोल को शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म 'बाजीगर' करने का मौका मिला जो दर्शकों को काफी पसंद आई.