scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

काफी बदल चुके हैं प्रीति जिंटा के छोटे भाई, पिछले साल कोरोना काल में गर्लफ्रेंड से की शादी

अथ‍ित नाईक-शाहरुख खान
  • 1/9

18 साल पहले आई शाहरुख खान-प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म कल हो ना हो हिंदी सिनेमा की बेहद सक्सेसफुल और यादगार फिल्म में गिनी जाती है. इस फिल्म में शाहरुख, प्रीति और सैफ के अलावा जया बच्चन, रीमा लागू, डेलनाज पॉल, लिलेट दुबे और सुष्मा सेठ भी सपोर्ट‍िंग कास्ट में नजर आए, लेक‍िन इनके अलावा दो बाल कलाकार, झनक शुक्ला और अथ‍ित नाईक ने भी दर्शकों के दिल में जगह बनाई. आज हम उसी अथ‍ित नाईक के बारे में चर्चा करेंगे जो अब काफी बदल चुके हैं. 

अथ‍ित नाईक
  • 2/9

फिल्म कल हो ना हो में बहुत क्यूट दिखने वाले अथ‍ित नाईक अब बड़े हो चुके हैं. उन्होंने सात फीचर फिल्म्स, 176 कमर्श‍ियल्स और टीवी शोज में काम किया है. 
 

अथ‍ित नाईक-प्रीति जिंटा
  • 3/9

फिल्म कल हो ना हो में अथ‍ित ने प्रीति जिंटा के दिव्यांग भाई श‍िव का किरदार निभाया था. इस रोल में नन्हे अथ‍ित ने अपने पर‍िपक्व अभ‍िनय से खूब तारीफें बटोरी थीं. 
 

Advertisement
अथ‍ित नाईक (23 मार्च 1931-शहीद भगत सिंह मूवी)
  • 4/9

कल हो ना हो से पहले अथ‍ित ने कुछ और फिल्में भी की है. वे अनुराग बसु की फिल्म साया और 2002 में आई फिल्म 23 मार्च 1931- शहीद भगत सिंह में बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Athit Naik (@athitnaik)

अथ‍ित नाईक
  • 5/9

कुछ समय बाद अथ‍ित बॉलीवुड से दूर अपनी हायर स्टडीज के लिए विदेश चले गए. यहां 7 साल तक फिलिपिंस, लॉस एंजेल‍िस, सैन फ्रैंस‍िस्को, पोर्टलैंड और कान्स में अपनी कला को निखारा. 
 

अथ‍ित नाईक अपनी मां के साथ
  • 6/9

उन्होंने 300 से ज्यादा शॉर्ट फिल्में, 35 म्यूज‍िक वीड‍ियोज, 3 फीचर फिल्म और एक टेलीव‍िजन सिटकॉम भी बनाया. इस टीवी सिटकॉम को अथ‍ित ने 2014 में अपने ग्रेजुएशन के समय बनाया था. 
 

अथ‍ित नाईक पत्नी अक्षदा कदम के साथ
  • 7/9

वह मिल्टन, सैंट‍ियागो, पेट्र‍िस कोसेट, चार्ली रोज, बेन स्टैन्ली, विन्स टोटो जैसे पॉपुलर आर्ट‍िस्ट के अंडर काफी कुछ सीख चुके हैं. उन्होंने इन्हें कई प्रोजेक्ट्स में अस‍िस्ट भी किया है. 
 

अथ‍ित नाईक-अक्षदा कदम
  • 8/9

अथ‍ित सोशल मीड‍िश पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. वे आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं. उनकी साझा की गई तस्वीरों को देख कहना गलत नहीं होगा कि अथ‍ित कमाल के फोटोग्राफर भी हैं.  

अथ‍ित नाईक-अक्षदा कदम वेड‍िंंग
  • 9/9

पिछले साल 9 दिसंबर को अथ‍ित ने अपनी गर्लफ्रेंड अक्षदा कदम से शादी की. शादी की तस्वीरें और वीड‍ियोज अथ‍ित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा भी की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अथ‍ित की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement