scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बड़ी हो गई शाहरुख संग 'कल हो ना हो' में दिखी ये बच्ची, पहचानना मुश्किल

झनक शुक्ला
  • 1/10

आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स की मौजूदगी में एक और कलाकार लोगों को खूब पसंद आई थी. ये थी चाइल्ड आर्ट‍िस्ट झनक शुक्ला. 17 साल बाद आज झनक शुक्ला काफी बदल गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो झनक बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं. 

झनक शुक्ला
  • 2/10

सबसे पहले बता दें झनक शुक्ला, टीवी एक्ट्रेस सुप्र‍िया शुक्ला की बेटी हैं. सुप्र‍िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झनक की ओर से पोस्ट शेयर किया है. इसमें झनक ने अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत से लेकर अभी वे क्या कर रही हैं, इन सब बातों को मेंशन किया है.  

झनक शुक्ला
  • 3/10

उन्होंने लिखा- "टीवी से मेरा नाता काफी पुराना रहा है. मेरे मम्मी- पापा इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं, इसलिए टीवी की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था. जब मैं छोटी थी, तो अक्सर अपनी मम्मी के साथ शूट पर जाती थी. वहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी''. 

Advertisement
झनक शुक्ला
  • 4/10

''मुझे सबसे पहले एक बैंक की ऐड के लिए सिलेक्ट किया गया था. इमोशनल मैं बचपन से ही थी और उस ऐड में मेरे किरदार की रिक्वायरमेंट भी इमोशनल ही थी. इसलिए वो चीज काम कर गई और वो ऐड 'बेस्ट एडवर्टाइजमेंट ऑफ द ईयर' का खिताब जीत गई. उसके बाद मुझे मेरा सुपरहिट शो 'करिश्मा का करिश्मा' मिला. मुझे याद हैं मैं करीब 7 साल की थी. जब पापा मुझे सेट पर लेकर जाते और सब कुछ वही मैनेज करते. 

झनक शुक्ला
  • 5/10

''एक्टिंग मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं था. मुझे बहुत आसान लगता था, सेट पर काफी मस्ती होती थी. मुझे स्कूल का भी इतना प्रेशर नहीं था. मेरे टीचर काफी कॉपरेट करते थे. पढ़ाई मेरी हमेशा जारी रही. एक शो हिट होने के बाद मुझे और काम मिलने लगा था. 'कल हो ना हो' जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की फिल्म 'वन नाइट विद किंग' जैसी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन फिर भी पढ़ाई मेरी पहली प्राथमिकता रही. मैंने टीवी से ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू किया. मेरे पेरेंट्स का एक विचार था कि पहले ग्रेजुएशन पूरी करो, उसके बाद जो तुम्हे करना है वो करो, इसलिए टीवी से नाता खत्म कर, मैंने पढ़ाई पर फोकस किया.
 

झनक शुक्ला
  • 6/10

चूंकि इतिहास में मेरी दिलचस्पी अधिक थी इसलिए मैंने अपनी मास्टर्स भी आर्कियोलॉजी में की. मैंने कभी काम का तनाव महसूस नहीं किया. बचपन में, मैं जरूर बोलती थी कि बड़ी होकर एक अभिनेत्री बनूंगी. लेकिन अब समझ आया कि एक्टिंग कितना मुश्किल करियर ऑप्शन है. मैं अपनी मम्मी को दिन-रात शूट करते हुए देखती हूं. तो उसी से समझ जाती हूं कि ये कितना कठिन है.

झनक शुक्ला
  • 7/10

कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि एक्टिंग करियर में वापस आने का कब मन कर रहे हो. लेकिन मैं सच बताऊं तो एक्टिंग को मैं एक लंबे करियर के तौर पर नहीं देख सकती क्योंकि एक न एक दिन आपकी जगह कोई और जरूर लेगा. बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा चल रहा है. अभी के लिए फोकस अपने बिजनेस पर है, इन दिनों एक साबुन बनाने का काम शुरू किया है. अगर वो काम कर गया तो पहाड़ों में जाकर अपनी बाकी जिंदगी बिताना चाहूंगी. मुझे लगता है यही समय है खुद के लिए क्योंकि क्या पता कल हो न हो.

झनक शुक्ला
  • 8/10

झनक शुक्ला ने 2003 में फिल्म कल हो ना हो से बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी मासूमियत और डायलॉग डिलीवरी ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद झनक 2006 में फिल्म डेडलाइन सिर्फ 24 घंटे और वन नाइट विथ द किंग में नजर आईं. फिल्मों के अलावा टेलीविजन में भी झनक ने अपनी पहचान बनाई.

झनक शुक्ला
  • 9/10

झनक शुक्ला ने टीवी सीरियल कर‍िश्मा का कर‍िश्मा में रोबोट का किरदार निभाया था. सोन परी, हातिम, गुमराह में भी झनक चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के तौर पर ही नजर आईं. बाल कलाकार के रूप में उन्हें खूब शोहरत और प्यार मिला. 

Advertisement
झनक शुक्ला
  • 10/10

अब भले ही झनक बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से दूर हैं पर सोशल मीड‍िया पर वे काफी एक्ट‍िव रहती हैं. समय के साथ-साथ उनका लुक काफी बदल चुका है. 

Advertisement
Advertisement