जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिला डायरेक्टर्स का नाम आता है तो आज भी इस लिस्ट में नाम गिनती में नजर आते हैं. इंडस्ट्री में बहुत कम ही महिला निर्देशक रही हैं मगर जितनी हैं उसमें कल्पना लाजमी का नाम एक अलग मुकाम रखता है. उन्होंने अपने करियर में बेहद कम फिल्मों में काम किया मगर जितनी भी फिल्मों में उन्होंने काम किया उसकी हमेशा सराहना की गई.
बॉलीवुड की दो दमदार एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और रवीना टंडन के अभिनय को निखारने का श्रेय कल्पना जी को ही जाता है. एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आइए जानते हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें.
कल्पना लाजमी का जन्म 31 मई, 1954 को मुंबई में हुआ. एक्ट्रेस की मां ललिता लाजमी जानी मानी पेंटर रहीं. वहीं बॉलीवुड से भी कल्पना के संबंध पहले से थे. दरअसल लिजेंड्री फिल्ममेकर गुरु दत्त रिश्ते में कल्पना के मामा थे. जबकी दिग्गज फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल भी रिश्ते में उनके अंकल थे.
कुछ समय तक एसिस्टेंट डायरेक्टर रहने और शौकिया तौर पर डाक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में बनाने के बाद कल्पना लाजमी ने रुदाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ही शानदार साबित हुई और उन्हें इसके लिए खूब सराहा भी गया.
इसके बाद एक्ट्रेस ने दर्मियां, दमन, क्यों और चिंगारी जैसी फिल्में बनाईं. इन सभी फिल्मों ने लोकप्रियता हासिल की और अच्छे काम के लिए कल्पना की भी खूब तारीफ की गई.
पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो कल्पना चावला जब पहली बार महान सिंगर-म्यूजिशियन भुपेन हजारिका से मिलीं तो उन्हें अपना दिल दे बैठीं. हालांकि दोनों की उम्र में फासला 28 साल का था.
मगर माना जाता है कि दोनों लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रहे. पहले कल्पना के पिता को लगा कि उनकी बेटी का ये आकर्षण कुछ समय का है. मगर ऐसा नहीं था. कल्पना लाजमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने पूरे जीवन में सिर्फ दो लोगों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं. पहले उनके पिता और दूसरे भूपेन हजारिका.
भूपेन संग उनके रिश्ते की चर्चा तब शुरू हुई जब वे भुपेन के फ्लैट में रहने लगीं और 5 साल तक वे उनके साथ रहीं. दोनों लंबे वक्त तक साथ रहे. हालांकि कल्पना की मां को ये रिश्ता कभी भी मंजूर नहीं था. मगर कहा जाता है कि कल्पना प्रोफेशनली भी और पर्सनली भी भूपेन हजारिका की लाइफ टाइम पार्टनर बन कर रहीं.
कल्पना लाजमी का लंबी बीमारी के बाद 23 सितंबर, 2018 को 64 साल की उम्र में निधन हो गया. वे किडनी के कैंसर से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस को उनकी फिल्मों के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है.